Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : 207 रक्तवीरो ने रक्तदान कर विहिप के बाबू सिंह राजपुरोहित को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर : 207 रक्तवीरो ने रक्तदान कर विहिप के बाबू सिंह राजपुरोहित को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की

विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष स्व • बाबू सिंह राजपुरोहित (चम्पा खेड़ी ) की छठी पुण्य स्मृति में बाबू सिंह राजपुरोहित वेलफेयर सोसायटी एवं जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिव शिवा भवन गोपेश्वर बस्ती में रखा गया | 


जिसमे 207 रक्तवीरो ने रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की|
लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यकर्म में मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित , विधायक जेठानंद व्यास , जिला अध्यक्ष भाजपा विजय आचार्य , राजकुमार किराडू , महामंत्री मोहन सूरणा , श्याम चौधरी , महेंद्र ढाका , सीताराम जी डारा , दिलीप पूरी , किशन मोदी , चंद्रप्रकाश गहलोत , रमेश सिंह , मुकेश भादानी , त्रिदेव सिंह , धोनी दया आदि उपस्थित रहे|

Post a Comment

0 Comments