Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राखी-मुहूर्त 2024





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

राखी-मुहूर्त 2024 

19 अगस्त 2024, सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।


पूर्णिमा तिथि : 19 अगस्त, सोमवार को पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से रात्रि 11:56 तक व्याप्त रहेगी।

भद्रा समय : 19 अगस्त, सोमवार के दिन भद्रा प्रातः सूर्योदय से दोपहर 01:35 तक रहेगी।


भ्रद्रा पाताल लोक में : इस दिन मकर राशि में चंद्रमा होने के कारण भद्रा पाताल लोक में निवास करेगी, अतः पाताल लोक की भद्रा रहेगी।

रक्षाबंधन का समय/मुहूर्त : 19 अगस्त 2024, सोमवार (दोपहर 02:02 से रात्रि 09:05 तक)

वैसे तो इस बार मकर राशि में चंद्रमा होने की वजह से भद्रा पाताल लोक में रहेगी और पाताल लोक की भद्रा ज्यादा चिंताजनक (अशुभ) नहीं मानी जाती। लेकिन, फिर भी भद्रा दोपहर 01:35 पर समाप्त हो जाएगी उसके उपरांत आप राखी बांध सकते हैं।


राखी बांधने का मुहूर्त : दोपहर 02:02 से रात्रि 09:05 तक

रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त : दोपहर 02:02 से शाम 04:19 तक

रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त : शाम 06:56 से रात्रि 09:07 तक


दिए गए तीनों चौघड़िये का समय भी रक्षाबंधन के लिए शुभ है-

चर का चौघड़िया : दोपहर 02:02 से दोपहर 03:40 तक

लाभ का चौघड़िया : दोपहर 03:40 से शाम 05:18 तक

अमृत चौघड़िया : शाम 05:18 से शाम 06:56 तक

Post a Comment

0 Comments