Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशासन एवं भामाशाहों के सहयोग से करवाया दो मूक-बघिर आवासनियों का विवाह







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


प्रशासन एवं भामाशाहों के सहयोग से करवाया दो मूक-बघिर आवासनियों का विवाह

बीकानेर, 16 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तर पर संचालित राजकीय नारी निकेतन में दो मूक बघिर आवासनियों उषा एवं सोनाक्षी का विवाह सोमवार को जिला प्रशासन एवं भामाशाहों (रवीन्द्र व्यास, बलविंद्र यादव, जिला उद्योग संघ एवं अन्य) के सहयोग से करवाया गया।
नारी निकेतन अधीक्षक डॉ. शारदा देवी ने बताया कि संस्था परिसर में रविवार को हल्दी, मेहंदी, महिला संगीत व आवासनियों की बनौली की रस्म अदा की गई। इसी प्रकार 15 जुलाई को बारात स्वागत, पाणिग्रहण संस्कार और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना सहित अन्य अधिकारियों और विशिष्ट जनों ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया।
अधीक्षक ने बताया कि आवसनियों के विवाह प्रक्रिया की औपचारिकताओं से लेकर विवाह तक अनिल कुमार बिस्सा, संतेाष कुमार मेहरा, लोकेश जांगिड़, विजेन्द्र सिंह राठौड़, नीलम पंवार, पुष्पा, इंदुबाला महात्मा, पोन्नमा अब्रहाम, साहिना बानो सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र कुमार और शिव कुमार के बीकाणा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में संगीत की निःशुल्क प्रस्तुति दी गई।


Post a Comment

0 Comments