बीकानेर।
एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल पर सात-आठ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला शहर के गंगाशहर थाना इलाके में हुआ।
जानकारी के अनुसार सिने मिजैक रोड पर स्थित राधाकिशन भवन एक शादी समारोह में पहुंचे भाजपा नेता गोपाल पर जब हमला हुआ उस समय वे अपने पिता शिवरतन अग्रवाल के साथ थे।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते आठ दस जने मौके आये और गोपाल अग्रवाल व शिवरतन अग्रवाल से उलझने लगे तो गोपाल ने कहा कि हमे कोई लेन देना नहीं है। दोनो पिता पुत्र जब भवन से बाहर आये तो अचानक सभी ने गोपाल पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे अग्रवाल के सिर में अन्य जगहों पर चोटे आई। इसी दौरान आरोपी गोपाल की गाड़ी लेकर फरार हो गये।
जब गाड़ी का पीछा किया तो पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास गाड़ी पलटी हुई मिली। अग्रवाल को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका मेडिकल करवा गया।
बताया जा रहा है कि थाने में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाने के लिए एक लिखित रिपोर्ट दी गई है।
0 Comments
write views