Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर

वीडियो 


बीकानेर, 14 जुलाई। शिक्षा विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि रविवार को कोलायत उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे।
प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने इस दौरान मंडाल चारणान में गौशाला का निरीक्षण किया। यहाँ गौशाला को मिलने वाले अनुदान, बीमार गोवंश की देखभाल, साफ-सफाई व अन्य कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने राजकीय उच्च माध्यमिक दियातरा में मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाभियान के तहत पौधारोपण किया। विद्यालय में टॉप करने वाली छात्राओं को साफा पहनाकर प्रोत्साहित किया व उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। यहां की बेटियां भी आगे बढ़ें, जिससे गांव और जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और स्कूल में अध्यापकों की कमी से जुड़ी समस्या के नियमबद्ध समाधान की बात कही। उन्होंने दियातरा में लाखोलाई तालाब का निरीक्षण किया। यहां एनसीसी कैडेट्स के साथ पौधा रोपण कर जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा इनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, कोलायत उपखण्ड अधिकारी राजेंद्र कुमार, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments