बच्चों को जिम्नास्टिक, एक्सरसाइज मानसिक व बौद्धिक फिटनेस प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया
मुख्यमंत्री के प्रयास हुए सफल
—राजस्थान को मिलेगा 4 लाख मीट्रिक टन कोयला
—प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री के प्रयास हुए सफल
—राजस्थान को मिलेगा 4 लाख मीट्रिक टन कोयला
—प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन को मिलेगी गति
जयपुर, 20 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सक्रिय प्रयासों से छत्तीसगढ़ में फंसा 4 लाख मीट्रिक टन (लगभग 100 रैक्स) कोयला राजस्थान को मिलेगा। इस कोयले से प्रदेश के पावर प्लांट्स में कोयले के भंडार बढ़ेंगे और आमजन को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में आर्यन कोल बेनिफिकेशन इंडिया लिमिटेड (एसीबीईएल) को एसईसीएल की माइन से सूरतगढ़ एवं छबड़ा थर्मल पावर प्लांट हेतु कोल सप्लाई का 5 वर्ष के लिए कार्यादेश दिया था। लेकिन जुलाई, 2022 में छत्तीसगढ़ के राज्य कर (जीएसटी) विभाग, खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पर्यावरण विभाग की संयुक्त कार्यवाही के कारण एसीबीईएल की वाशरीज को सील कर दिया गया। इससे राजस्थान का लगभग 4 लाख मीट्रिक टन कोयला वाशरीज में फंस गया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस प्रकरण का तुरंत संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केन्द्र सरकार से सम्पर्क किया और कोयले को रिलीज करने का आग्रह किया। शर्मा के अथक प्रयासों के क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोल रिलीज करवाने में गंभीरता से त्वरित कार्यवाही की। हाल ही में जिला कलक्टर कोरबा ने उक्त 4 लाख मीट्रिक टन कोयले को रिलीज करने का आदेश दिया।
इस 4 लाख मीट्रिक टन कोयले से राजस्थान को लगभग 100 कोल रैक्स की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे उत्पादन निगम के पावर प्लांट्स को कोयला भंडार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
-------
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का होगा सीधा हस्तांतरण— पेंशनर्स के खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि होगी डीबीटी, 88.44 लाख पेंशनर्स होंगे लाभान्वित
ऊर्जा राज्य मंत्री का सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक रैंकिंग
बीकानेर जिला लगातार दूसरे माह पहले स्थान पर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमृत सरोवरों पर योग करेंगे ग्रामीण
थाने में भेंट किया वाटर कूलर
शहर के इन स्थानों से आएंगी बसें
रेलवे स्टेडियम में मुख्य अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : तैयारियां पूरी, पार्किंग और यातायात सहित छाया-पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान
बीकानेर मंडल सभी स्टेशनों पर मनाएगा योग दिवस
नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
ऑनलाइन पंजीकरण 20 जून तक
बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का होगा सम्मान
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैनिक विश्राम गृह में होगा कार्यक्रम
2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
वैद्य की लाख टके की बात
Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024
भीषण गर्मी : अब टेंट के नीचे फाटक खुलने का इंतजार...
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) May 25, 2024
- *खबरों में बीकानेर*https://t.co/I1BGI2fXHX@everyone, @highlight, #news, #railfans, #arjunrammeghwal, #followvers,
पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का होगा सीधा हस्तांतरण— पेंशनर्स के खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि होगी डीबीटी, 88.44 लाख पेंशनर्स होंगे लाभान्वित
जयपुर, 20 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 24 जून 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के खातों में डीबीटी करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि चुनाव पूर्व किया गया एक और वादा मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनर्स को 1 अप्रैल 2024 से पेंशन राशि ₹1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए दी जा रही है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार बुजुर्गों व जरूरतमंद को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है तथा तथा समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमृत सरोवरों पर योग करेंगे ग्रामीण*
बीकानेर, 20 जून। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को अमृत सरोवरों पर ग्रामीण योग करेंगे। अमृत सरोवर केंद्र सरकार की जल संरक्षण की एक अभूतपूर्व पहल है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि योग के माध्यम से प्रकृति से जुड़ने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। योग स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण है तथा इससे स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। योग दिवस के अवसर पर प्राकृतिक आभास के साथ प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पंचायत में योग अभ्यास का कार्यक्रम किया जा रहा है।
जिला परिषद के अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिले में 129 अमृत सरोवर तैयार किये जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य वर्षा जल का संरक्षण करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देना तथा आमजन को पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। योग दिवस के मद्देनजर अमृत सरोवरों पर प्राकृतिक आभास के साथ योगाभ्यास हेतु ग्रामीण जन को प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतो के गाँवो में आसन, प्राणायाम, ध्यान व योग का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाते हुए यहां वृक्षारोपण भी किया गया है। इसके अतिरिक्त योग, प्राणायाम व अन्य गतिविधियों के लिए भ्रमण पथ का निर्माण भी किया गया है, जिससे आमजन अपने शरीर को स्वस्थ रख सके।
बच्चों को जिम्नास्टिक, एक्सरसाइज मानसिक व बौद्धिक फिटनेस प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया
दिनांक 20/6/2024। पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कालोनी विकास समिति एवं ज़िला जिम्नास्टिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी प्रांगण में दिनांक 3/6/24 से 20/6/24 तक निःशुल्क जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षण शिविर में NIS कोच संतोष कुमार नायक ने बच्चों को जिम्नास्टिक में आर्टिस्टिक व रिदमिक जिम्नास्टिक्स में बेसिक एक्सरसाइज के साथ- साथ शारीरिक मानसिक व बौद्धिक स्तर पर शरीर को फिट रखने के लिए प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया। मुख्य अतिथि रेलवे स्पोर्ट्स ऑफिसर एवं सीनियर DPO सुरेंद्र सिंह बारहठ नें बताया की जिम्नास्टिक सभी खेलों की जननी है जिससे निरंतर अभ्यास करने से खेल के साथ साथ सर्वांगीण विकास होता है एवं वे खेलों के साथ साथ अपनी पढ़ाई में भी अव्वल रहते हैं। अतः जिम्नास्टिक को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। ग्रीष्मकालीन जिम्नास्टिक्स शिविर में अन्तिम दिन सभी स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र वितरित किये गये तथा जिम्नास्टिक्स में खिलाड़ियो द्वारा डेमोस्ट्रेशन दिया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी अध्यक्ष योग गुरु श्री विनोद जोशी, पार्षद पुनीत शर्मा, डॉ दिनेश शर्मा , वेदप्रकाश चतुर्वेदी, मोतीलाल सेठिया,ज़िला जिम्नास्टिक्स संघ के अध्यक्ष CA सुधीश शर्मा, सचिव प्रदीप सिंह पंवार, एवं समस्त अभिभावकगण उपस्थित रहे ।
*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैनिक विश्राम गृह में होगा कार्यक्रम*
बीकानेर, 20 जून। 10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सैनिक विश्राम गृह परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे किया जाएगा। जिसमें बीकानेर जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
ऊर्जा राज्य मंत्री का सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
बीकानेर, 20 जून। ऊर्जा राज्य (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री श्री हीरालाल नागर का गुरुवार को सर्किट हाउस में अनेक लोगों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक तारा चंद सारस्वत, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, बृज मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम चौधरी, जे पी व्यास, मोहन पूनिया, दुर्गाशंकर व्यास, भूपेंद्र शर्मा, विजय मोहन जोशी, रमजान अब्बासी, पुनीत ढाल, बालकिशन व्यास, कमल आचार्य, अनिल हर्ष, दिनेश चौहान, मनीष भाटी, ओमप्रकाश, मांगी बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
*विधायक डॉ. मेघवाल की पूछी कुशलक्षेम*
ऊर्जा राज्य मंत्री ने खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के आवास पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। ऊर्जा मंत्री ने जालम सिंह भाटी के आवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के आवास भी पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने सर्किट हाऊस में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, नगर निगम आयुक्त अशोक असीजा और नगर विकास न्यास सचिव सुभाष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक रैंकिंग
बीकानेर जिला लगातार दूसरे माह पहले स्थान पर
बीकानेर, 19 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 24 बिंदुओं के आधार पर जारी मई माह की रैंकिंग में बीकानेर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जिले ने लगातार दूसरे महीने यह उपलब्धि हासिल की है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने यह जानकारी दी है।
मई की रैंकिंग में बीकानेर ने 100 में से 89.8 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। हनुमानगढ़ 88.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि गत माह भी जिला इस रैंकिंग में पहले स्थान पर था।
थाने में भेंट किया वाटर कूलर
बीकानेर, 19 जून। बुधवार को नया शहर थाने में वाटर कूलर भेंट किया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) दीपक शर्म अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में ऐसे कार्य अनुकरणीय हैं। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि थाने के कार्मिकों और यहां आने वाले लोगों के लिए यह सुविधा लाभदायक साबित होगी। समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपने माता पिता स्व. अनंत लाल भगवती देवी अग्रवाल की स्मृति में यह पुनीत कार्य किया गया है।
शहर के इन स्थानों से आएंगी बसें
रेलवे स्टेडियम में मुख्य अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस : तैयारियां पूरी, पार्किंग और यातायात सहित छाया-पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान
बीकानेर, 19 जून। रेलवे स्टेडियम में 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के वृहद आयोजन संबंधित तमाम तैयारियों को लेकर लगभग हर विभाग ने कमर कस ली है। पुलिस, यातायात, स्काउट गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, रेलवे, रोडवेज, कॉलेज शिक्षा, स्वास्थ्य, जलदाय विभाग सहित प्रशासन से जुड़े तमाम घटकों के द्वारा संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, आईजी, एसपी आदि अधिकारियों के दिशानिर्देश अनुसार आपसी समन्वय से योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास हुए हैं। तमाम विभागाधिकारी आज गुरुवार को अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे देंगे।
स्कूली बच्चों में सामूहिक योग समारोह को लेकर खासा उत्साह बताया जा रहा है।
योग दिवस समारोह के जिला नोडल प्रभारी डॉ. नन्द लाल मीना ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार के लिए कठपुतली शो का आयोजन किये जाने की भी जानकारी साझा की है।
विदित रहे कि मुख्य समारोह रेलवे ग्राउण्ड प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शहर के विभिन्न स्थानों से रहेगी बसों की व्यवस्था
मुख्य समारोह के लिए शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों से आमजन को योग स्थल तक लाने, ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए प्रातः 5.30 बजे से बसें राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी चौराहा मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जवाहर पार्क जैसलमेर रोड, गोकुल सर्किल नत्थूसर गेट के बाहर, पण्डित दीनदयाल सामुदायिक भवन मुक्ता प्रसाद नगर, कृष्णा पेट्रोल पम्प पूगल रोड, पुरानी गिन्नाणी गोल पार्क, रामकृष्ण आश्रम करणी नगर लालगढ़, वैष्णोधाम नगर जयपुर रोड, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति चौराहा, शिव बाड़ी मन्दिर, घड़सीसर सरकारी स्कूल के पास, खरनाडा मैदान जैल वेल, देवेन्द्र योग संस्थान नोखा रोड, मुरली मनोहर मन्दिर भीनासर, सुजानदेसर रामदेव जी मन्दिर और नागणेची जी मन्दिर के पास उपलब्ध रहेंगी।
*नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां*
बीकानेर, 20 जून। पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं।
इसी श्रृंखला में गुरुवार को विभाग के आईपीडी वार्ड में डॉ. हरफूल सिंह ने मरीज व उनके परिजनों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। डॉ हरफूल सिंह ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में एक भी व्यक्ति नशा करता है, तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। नशे के कारण परिवार तक टूट रहे हैं। इसके अतिरिक्त इसका प्रभाव समाज व देश पर भी पड़ता है। इस दौरान अधिकारी, रेजिडेन्ट डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारी व स्टाफ ने भी साथ में नशे के विरुद्ध शपथ ली।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के विद्यार्थियों को अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ रेखा आचार्य ने छात्राओं को नशे से दूर रहने को कहा एवं नशे के विरुद्ध शपथ दिलवाई। मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल ने नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 26 जून तक नशे के विरूद्ध जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
बीकानेर मंडल सभी स्टेशनों पर मनाएगा योग दिवस
बीकानेर मंडल के प्रत्येक स्टेशन पर योग के लाभ से संबंधित घोषणाएं, गाड़ियों के आने व जाने के निश्चित अंतराल पर की जाती रहेगी।
योग की जानकारी से संबंधित वीडियो स्टेशन पर जहां टीवी स्क्रीन उपलब्ध है, निरंतर एक निश्चित अंतराल पर चलाए जाएंगे।
बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों व कार्यालयों में रेल कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा योग किया जाएगा एवं शपथ दिलाई जाएगी।
बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर योग को प्रोत्साहित करने हेतु सेल्फी प्वाइंट,बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण 20 जून तक
बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का होगा सम्मानबीकानेर, 19 जून। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों व मेधावी विद्यार्थियों में उत्साह भरने का अद्वितीय प्रयास करते हुए जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया जाएगा।
समारोह में भाग लेने के लिए 20 जून तक शिक्षक व विद्यार्थी https://forms.gle/V8LSHxkVmAtst7ut6
लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
0 Comments
write views