सोमवार : आज की खबरें


नीचे इस क्रम में पढ़ें सोमवार आज की खबरें 

स्व. कुशाल चंद व्यास स्मृति जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
विजेताओं को दिए नकद पुरस्कार, नन्हे शातिरों को मिले चेस बोर्ड

बीकानेर : सेटेलाइट अस्पताल के सामने मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की तीसरी शाखा का शुभारंभ 

बरसात के दौरान रेलवे अंडर ब्रिज में ना हो जलभराव

वरिष्ठ लेखाधिकारी ने संयुक्त निदेशक सांख्यिकी कार्यालय का किया निरीक्षण

रोटरी : रॉयल्स और अपराइज का सेवा संकल्प, स्वर्ग रथ जनहितार्थ समर्पित

सीए दिवस : विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण उपाय साझा किए

विधायक ने सुनी जनसमस्याएं, 

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कॉम प्रमोद ने बीकानेर मंडल में दो दिवसीय सेक्शन का किया दौरा






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना 

 ____________


स्व. कुशाल चंद व्यास स्मृति जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
विजेताओं को दिए नकद पुरस्कार, नन्हे शातिरों को मिले चेस बोर्ड




बीकानेर, 24 जून। स्व. कुशाल चंद व्यास स्मृति प्रथम जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। बेसिक पीजी महाविद्यालय में आयोजित समापन समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दूलीचंद मीणा, अपर जिला न्यायाधीश जयपुर डॉ. मनोज जोशी, एडवोकेट एसएल हर्ष तथा प्रेम रतन व्यास बतौर अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने इस आयोजन को शहरी क्षेत्र के शातिरों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि आने वाले समय में ये शातिर बीकानेर का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कुशाल चंद व्यास की स्मृति में ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाएं।
आयोजन प्रभारी राम जी व्यास ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने आयोजकों का आभार जताया। आयोजन से जुड़े शिवकुमार व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता सीनियर जूनियर और महिला वर्ग में आयोजित हुई। सीनियर वर्ग में शेर सिंह चौहान 7 अंकों के साथ प्रथम, कपिल पवार और बजरंग लाल प्रजापत 5.5 अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय तथा नगेंद्र राठौड़ और मनोज जोशी पांच अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अनन्या सांखला ने 6.5 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। अन्वेषा व्यास छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं युक्ति हर्ष, तोषिका जोशी और याशिका चौधरी ने 5.5 अंक हासिल करते हुए प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर क्रमशः तीसरा चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में हर्षवर्धन पड़िहार और विभोर चोपड़ा ने 6.5 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर पड़िहार ने पहला तथा चोपड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं होमिल मदान, रविकांत मारू तथा पुंज प्रथम शर्मा ने 6 अंक प्राप्त किए तथा प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर क्रमशः तीसरा चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया।
एड. अजय व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः पांच, साढ़े तीन, ढाई हजार, ग्यारह सौ और पांच सौ रुपए प्रोत्साहन स्वरूप नगद दिए गए। प्रत्येक वर्ग में छठे से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले पंद्रह तथा 10 वर्ष से कम आयु के सभी शातिरों को चेस बोर्ड प्रदान किए गए। वरिष्ठ महिला और पुरुष शातिरों का भी सम्मान इस दौरान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.डी. हर्ष ने किया।
___________



बीकानेर : सेटेलाइट अस्पताल के सामने मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की तीसरी शाखा का शुभारंभ 




बीकानेर । शहर के सेटेलाइट अस्पताल के सामने मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की तीसरी शाखा का शुभारंभ हुआ। शाखा का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि उद्योगपति जुगल राठी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि जुगल राठी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में रोजगार और कारोबार को गति देने के लिए पूंजी बाजार के सपोर्ट की बड़ी दरकार है। ताकि समाज के कारोबारी सोच के लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के मानक गाइड लाइन के तहत जरूरतमंदों को पूंजी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जुगल राठी ने कहा कि मुथूट फिनकॉर्प की बीकानेर की यह शाखा निश्चित ही हमारे शहर वासियों के लिए पूंजी बाजार आधारित सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करते हुए जनता के भरोसा जीत सकेगी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विजय मोहन जोशी मौजूद रहे वही कंपनी के सीबीओ निहार मालाडे ने कहा कि मुथुट फाइनेंस लिमिटेड भारतीय वित्तीय निगम और देश में ऋण और स्वर्ण ऋण देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है। हमारी कम्पनी सोने के लेनदेन के वित्तपोषण के अतिरिक्त विदेशी मुद्रा सेवाएं, धन हस्तान्तरण, धन प्रबन्धन सेवाएं, यात्रा और पर्यटन सेवाएँ प्रदान करती है।इस मौके पर जोनल हैड अर्पण चावला, रीजनल मैनेजर आशीष लालपुरिया, एरिया मैनेजर मोनिका सैनी, शाखा प्रबंधक नितिन सेवग उपस्थित रहे।
 ___________



ड्रेनेज सिस्टम के कारण बरसात के दौरान रेलवे अंडर ब्रिज में ना हो जलभराव

संभागीय आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी को निगम और पंचायत समिति से समन्वय के दिए निर्देश

बीकानेर, 24 जून। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा कि मानसून के दौरान जिले के किसी भी रेलवे अंडर ब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम के कारण जलभराव ना हो, इसके मद्देनजर समस्त अंडर ब्रिज के ड्रेनेज सिस्टम की जांच करवा ली जाए।
संभागीय आयुक्त ने सोमवार को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। 

संभागीय आयुक्त ने नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मानसून से दौरान बरसाती जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारियों के निर्देश दिए। 

 उन्होंने सभी विभागों को मानसून के दौरान पौधारोपण का कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया।

 

उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास एवं नगर निगम के अधिकारी भामाशाहों को पौधारोपण करने व पौधों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें।। 

गर्मी के मद्देनजर मरीजों व उनके परिजनों को दवा लेने एवं जांच करवाने के दौरान परेशानी न हो, इसलिए सीएचसी एवं पीएचसी में छाया, पानी और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध हो। चिकित्सा केंद्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पतालों में दवा वितरण एवं जांच व्यवस्था की समीक्षा की। 




बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
___________ 




वरिष्ठ लेखाधिकारी ने संयुक्त निदेशक सांख्यिकी कार्यालय का किया निरीक्षण


बीकानेर, 24 जून। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी अभिषेक लाम्बा ने सोमवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्मिकों की बैठक व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, जन आधार हेल्प डेस्क, सम्पर्क पोर्टल, आमजन से संबंधित सुविधाओं की व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया।


आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा एवं लाम्बा द्वारा सभी ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों में एक ही दिन-एक साथ पौधारोपण करवाया गया। इस दौरान पौधों के नियमित रख-रखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा शपथ ली गई।  निरीक्षण के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मुख्यालय के सचिन शुक्ला, छोटू राम सामोता, सहायक निदेशक ममता, एएसओ बृज भूषण व्यास तथा अजय सिंह शेखावत, मनीष पुरोहित, सूचना सहायक नरेन्द्र सुथार, वरिष्ठ सहायक मयंक आचार्य व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
------_____________
रोटरी : रॉयल्स और अपराइज का सेवा संकल्प, स्वर्ग रथ जनहितार्थ समर्पित

रोटरी सत्र 2023-24 के प्रांतपाल  अपनी आधिकारिक क्लब यात्रा पर रोटरी रॉयल्स और महिला क्लब रोटरी अप राइज के समक्ष बीकानेर पहुंचे। 

जनहितैषी आयोजन से भामाशाहों के सहयोग और टिकट बिक्री से शेष बची राशि मे दोनों क्लब द्वारा कुछ और धनराशि सम्मिलित कर मुश्किल घड़ी में आमजन की सुविधार्थ इमरजेंसी बैंक आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। 

इसी कड़ी को आरम्भ करते हुए शव वाहन रोटरी स्वर्ग रथ तैयार करवाया गया। 

आमजन हितार्थ सदैव उपलब्ध रहने के संकल्प के साथ  रोटरी भवन में स्वर्ग रथ का लोकार्पण समाजसेवी एवम वरिष्ठ रोटे शशि मोहन मूंधड़ा  के साथ प्रांतपाल पवन खंडेलवाल, पूर्व प्रांतपाल में रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता सहित पदाधिकारियों ने किया । 


प्रांतपाल ने इसे बहुपयोगी बताया।

 मंच संचालन रोटे विनय हर्ष ने किया।
 _______


सीए दिवस : विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण उपाय साझा किए


 दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज 10 दिन के सीए दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में बीकानेर के विख्यात डॉक्टरों ने मुख्य अतिथि के रूप में  सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। जिसमें गैस्ट्रोलॉजी डॉक्टर सुशील फलोदिया, आफथामोलोजिशट डॉक्टर अरविंद मोहता, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव माथुर, गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर स्वाति फलोदिया ने अपने-अपने विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। 

कार्यक्रम का संचालन ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने किया। 

कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पचिसीया ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा सीए मनमोहन मोदी सीए गौरव अग्रवाल सीए धर्मेंद्र गौतम सीए सुमित नौलखा सीए अनुराग शर्मा सीए नवनीत लोढ़ा सीए दिनेश शर्मा सीए मेहुल प्रताप बिश्नोई व अन्य सीए सदस्य भी उपस्थित रहे। यह जानकारी ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने दी। 
_______


*विधायक सारस्वत ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश*

बीकानेर, 24 जून। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित विधायक जन सेवा केंद्र पर सोमवार को जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान पानी, बिजली और सड़क सहित विभिन्न समस्याएं अधिक ग्रामीणों ने रखी। विधायक सारस्वत ने अधिकारियों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। 
________ 


 ________

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री कॉम प्रमोद यादव ने बीकानेर मंडल के लालगढ़ से सूरतगढ़ एवं
सूरतगढ़ से अनूपगढ़ तक दो दिवसीय सेक्शन का किया दौरा :-

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर के मंडल मंत्री कॉम प्रमोद यादव ने लालगढ ,कानासर, जामसर ,जगदेवला ,बाबनवाली हाल्ट, धीरेरा, दुलमेरा, लूणकरणसर, नाथवान, मलकीसर, महाजन, अर्जुनसर, राजियासर, बिरध्वल, पीपरण ,सूरतगढ तक एवं
सूरतगढ से अनूपगढ़ सेक्शन मे भगवानसर सरदारगढ, सरूपसर रगुनाथगढ़ कल्याणगोट श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर, बेरोर, अनूपगढ़, आदि स्टेशनों पर लाइन पर जाकर सभी विभागों के कर्मचारियों से मुलाकात की ओर उनकी समस्याओं को जाना, ओर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं से अवगत करवाया एवं अन्य समस्याओं के लिए जल्द ही मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर बात कर उसका समस्याओं से अवगत कराया जाएगा ।

इस दौरे में इनके साथ कॉम ब्रजेश ओझा जोनल उपाध्यक्ष,
 सोनू कुमार, शिवानंद,
कन्हैया लाल, शाखा सचिव सूरतगढ़ कैलाश शर्मा शाखा अध्यक्ष साथ मे रहे
________

_

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 बीकानेर, 24 जून । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय द्वारा राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में आयोजित हो रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ।


 मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी मोहन सुराणा उपस्थित रहे।

अध्यक्षता सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा आदि उपस्थित रहे।

 समापन समारोह में बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। अतिथियों द्वारा ट्रेड अनुसार श्रेष्ठ कार्य करने वाले बालक बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। सीओ स्काउट एवं शिविर संचालक जसवंत राजपुरोहित ने बताया कि 17 मई से 24 जून तक आयोज्य इस शिविर में ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, सिलाई, कंप्यूटर, नृत्य, स्केटिंग, इंग्लिश स्पोकन, चित्रकला आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। 

 प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सूरज रतन सोनी ने आभार व्यक्त जताया। 
______




Comments