_______________________
बीकानेर की इन ट्रेनों का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढाया
______________________
______________________
_______________________
बीकानेर की इन ट्रेनों का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढाया
*बीकानेर-पुरी-बीकानेर, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एवं प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढाया
रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर-पुरी-बीकानेर, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एवं प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को दिनांक 30.09.24 तक बढाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार बढाया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढाया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढाया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 12403/12404, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढाया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 20403/20404, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढाया जा रहा है।
0 Comments
write views