फर्जी तीन विदेशी चिकित्सा स्नातक छात्रों के इंटर्नशिप आदेश निरस्त
तीन विदेशी चिकित्सा स्नातकों के इंटर्नशिप आदेश निरस्त
जयपुर, 24 जून। राजस्थान मेडिकल काउंसिल, जयपुर ने तीन विदेशी चिकित्सा स्नातक अभ्यर्थियों के दस्तावेज फर्जी होने के कारण उनके इंटर्नशिप आदेशों को निरस्त किया है। राज्य में विदेशी चिकित्सा स्नातक छात्रों को इंटर्नशिप कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। मई-2024 में जारी सूची के प्रमाणीकरण के दौरान तीन विदेशी चिकित्सा स्नातक छात्र फर्जी पाए गए। इनके इंटर्नशिप आदेशों को निरस्त किया गया है।
राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि श्री राज कुमार मीणा, श्री अंकुर कुमार और श्री हिमांशु चौहान के इंटर्नशिप आदेशों को निरस्त किया गया है, साथ ही संबंधित चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को उक्त सभी फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि काउंसिल द्वारा जारी दिशा—निर्देशों के अनुसार विदेशी चिकित्सा स्नातकों को इंटर्नशिप में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड- नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है तथा राज्य के मूल निवासियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
Comments
Post a Comment
write views