*डॉ. अविनाश हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय औषधि निषेध दिवस का आयोजन*
कल दिनांक 26 जून 2024 को डॉ अविनाश हास्पिटल में 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस' का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बीकानेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि होंगें तथा डॉ. परमेन्द्र सिरोही, सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन विभाग , पी. बी. एम. हॉस्पिटल बीकानेर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें।
डॉ. अविनाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अविनाश झाझड़िया ने बताया कि इस विश्व नशीली औषधि निषेध दिवस पर लोगों को, विशेष कर युवा वर्ग को विभिन्न नशीले पदार्थों की लत से छुटकारा दिलाने व उन्हें जागरूक करने के लिए प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक निःशुल्क कैंप का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए उपचार व काउंसलिंग की जायेगी।
Comments
Post a Comment
write views