मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की संकल्पना का बीकानेर में हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन पेयजल वितरण प्रणाली को तेजी से सुदृढ़ करने में जुटा जलदाय विभाग
______________________
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की संकल्पना का बीकानेर में हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन
पेयजल वितरण प्रणाली को तेजी से सुदृढ़ करने में जुटा जलदाय विभाग
बीकानेर, 25 जून। भीषण गर्मी में बेहतर जल प्रबंधन और भविष्य के लिए जल भंडारण एवं वितरण के संसाधनों में वृद्धि किसी भी सरकार के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस दिशा में किए गए प्रयासों के दूरगामी सकारात्मक परिणाम आते हैं। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में किए गए कार्य करोड़ों प्रदेशवासियों के लिए राहत भरे रहे। वहीं बीकानेर जिले में भी जलदाय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य किए गए। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने से लेकर भविष्य के मद्देनजर किए जाने वाले कार्यों को गति दी गई।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पिछले छह महीनों में पुर्नगठित शहरी जल योजना के तहत पिछले 4 उच्च जलाशय, 3 स्वच्छ जलाशय और 60 किलोमीटर एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई गई। दस किलोमीटर डीआई पाइपलाइन कार्य गत छह माह में किया गया है। इस पर 52.55 करोड़ रुपये व्यय किए गए।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में पिछले छह महीनों में 5 हजार 633 कनेक्शन जारी किए गए।जल जीवन मिशन के तहत इस दौरान विभिन्न योजनाओं में 51.85 किमी डीई पाइपलाइन तथा 183 किमी एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई गई। वहीं जेजेएम के तहत ही इस दौरान 40 उच्च जलाशय, 9 आरडब्ल्यूआर एवं 2 आरजीएफ का कार्य पूर्ण किया गया। इन सभी कार्यों पर 17.42 करोड़ रुपये के कार्य करवाए गए हैं।
जिले में गत छह माह में 20 नए नलकूप और 24 हैण्डपम्प निर्माण किए गए। भीषण गर्मी को देखते हुए समर कंटीजेंसी प्लान के तहत स्वीकृत 23 और कैनाल कंटीजेंसी के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 18, वहीं शहरी क्षेत्र के 6 कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी के दौरान पेयजल वितरण को लेकर विशेष सतर्कता रखी गई, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
Comments
Post a Comment
write views