बीकानेर : खाजूवाला में एक आधार केंद्र अन्यत्र स्थान पर कार्यरत, निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेते मिला, होगी कार्यवाही



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


बीकानेर : खाजूवाला में एक आधार केंद्र अन्यत्र स्थान पर कार्यरत, निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेते मिला, होगी कार्यवाही 

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन संचालित 52 आधार पंजीकरण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बीकानेर, 26 जून। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन संचालित 52 आधार केन्द्रों का औचक निरीक्षण सोमवार और मंगलवार को विशेष अभियान के तहत किया गया।


विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाजूवाला के एक आधार केंद्र अन्यत्र स्थान पर कार्यरत और आमजन से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेते हुआ पाया गया। जिस पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा गया है।

 उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज, गलत बायोमेट्रिक, ओवरचार्जिंग आदि की शिकायत प्राप्त होने पर विभाग और जिला कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण का विशेष अभियान चलाया गया। आगे भी ऐसी कार्यवाहियां अनवरत चलेंगी।


 उन्होंने बताया कि जिले के नगरीय व समस्त पंचायत समिति क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन 95 आधार केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जहां पर आमजन आधार नामांकन, सूचना अद्यतन करवाने का कार्य निर्धारित तय शुल्क देकर सम्पादित करवा सकते हैं। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर यह कार्यवाही की गई।

Comments