2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
वैद्य की लाख टके की बात
Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024
भीषण गर्मी : अब टेंट के नीचे फाटक खुलने का इंतजार...
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) May 25, 2024
- *खबरों में बीकानेर*https://t.co/I1BGI2fXHX@everyone, @highlight, #news, #railfans, #arjunrammeghwal, #followvers,
पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
वीडियो बीकानेर : अंबेडकर सर्किल पर पेयजल पाइपलाइन टूटी सोहन कोठी के सामने बन गया गढ्ढा
सड़क धंसने की आशंका
बीकानेर
अंबेडकर सर्किल से तुलसी सर्किल की ओर मुख्य सड़क पर सोहन कोठी के ठीक सामने सड़क के बीचों बीच करीब चार पांच फीट चौड़ा और इतना ही गहरा एक गड्ढा बन गया।
गड्ढे में नीचे पेयजल पाइपलाइन से पानी झर झर बहाने की आवाज आ रही है। पानी बहता हुआ भी दिखाई दे रहा है। जो कि उस गड्ढे में से ही सुरंग बनाता हुआ सड़क के नीचे कहीं बहता जा रहा है। इससे लोग वाहनों की आवाजाही के चलते सड़क के कभी धंस जाने की आशंका जता रहे हैं।
नजदीक ही चल रहे सीवर लाइन कार्य स्थल पर मौजूद दो-तीन लोगों के अनुसार बीती शाम यह गड्ढा बन गया था गढ्डे पर सावधानी के नाते एक बोर्ड भी लगा दिया गया है ताकि कोई राहगीर अथवा वाहन चालक गड्ढे में गिरकर चोटिल ना हो।
पेयजल पाइपलाइन से पानी के भारी रिसाव की वजह से संबंधित क्षेत्र में आज सुबह पेयजल सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हो सकी। जिससे स्थानीय निवासियों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पीबीएम अस्पताल क्षेत्र भी इसी पाइपलाइन से जुड़ा है ऐसे में अस्पताल के आसपास भी पानी की भारी किल्लत हो गई है।
जानकारी के अनुसार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी एवं जनप्रिय युवा नेता आदर्श शर्मा ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए अलसुबह ही सूचना कर दी। आदर्श शर्मा ने इस पर भी रोष जताते कहा की नगर निगम के अधिकारी चल रहे कार्यों के स्थलों पर मौके का मुआयना नियमित रूप से नहीं करते जिसकी वजह से बहुत सी बार ऐसी घटनाएं हो जाती है। वह कार्यस्थल के आसपास सड़क के नीचे पेयजल पाइपलाइन अथवा बिजली की कोई केबल या सीवर लाइन की जानकारी भी नहीं जुटाते। निगम अधिकारियों को जनहित में ऐसी उदासीनता नहीं बरतनी चाहिए।
स्थानीय निवासियों ने भी पीएचईडी कंट्रोल रूम पर फोन करके पेयजल पाइपलाइन टूटने और गड्ढा हो जाने की सूचना दे दी है लेकिन सुबह करीब 6:45 बजे तक विभाग की ओर से मौके पर पहुंचकर किसी ने भी स्थिति का मुआयना न तक नहीं किया है।
0 Comments
write views