Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वित्तीय क्षेत्र में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर योजना बनाएं : पीयूष



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________वित्तीय क्षेत्र में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर योजना बनाएं : पीयूष शृंगारी ________ ______________________ ___________

____________



वित्तीय क्षेत्र में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर योजना बनाएं :  पीयूष शृंगारी

  दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष  जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वेलथोनिक कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक व सीईओ  पीयूष शृंगारी विशेष अतिथि ने सीए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वित्तीय क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए योजना बनाकर कार्य करना पड़ेगा आपकी अंतर्दृष्टि और विश्वसनीय रूप से ज्ञानवर्धक और जानकारी पूर्ण थी प्राप्त किए गए विषय प्रासगिक और मूल्यवान थे हमें विश्वास है कि प्राप्त ज्ञान हमारी वित्तीय योजना और निर्णय लेने में काफी वृद्धि करेगा हमने जो सीखा है उसे ही अपनी वित्तीय यात्रा में लागू करने के लिए उत्सुक है आज का मंच संचालन ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ने किया कार्यक्रम के अंत में अतिथि का पताका शाल सफा व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद

Post a Comment

0 Comments