2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
वैद्य की लाख टके की बात
Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024
भीषण गर्मी : अब टेंट के नीचे फाटक खुलने का इंतजार...
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) May 25, 2024
- *खबरों में बीकानेर*https://t.co/I1BGI2fXHX@everyone, @highlight, #news, #railfans, #arjunrammeghwal, #followvers,
पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
*संयुक्त निदेशक अंधता डॉ दिनेश पारीक ने किया सीएचसी नापासर तथा पीएचसी किलचु का निरीक्षण*
*बच्चों के टीकाकरण और उपकरण क्रियाशीलता को परखा*
बीकानेर, 20 जून। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के संयुक्त निदेशक अंधता, डॉ दिनेश पारीक ने जिले के एकदिवसीय दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर तथा पीएचसी किलचू का निरीक्षण किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल के साथ अस्पतालों पर जारी एमसीएचएन सत्र यानी कि बच्चों के टीकाकरण सत्रों की जांच की। ड्यू लिस्ट अनुसार लाभार्थियों का मिलान किया। कोल्ड चैन पॉइंट का निरीक्षण कर प्रोटोकॉल अनुसार टीकों के संधारण को जांचा। टीकों की उपलब्धता तथा संधारण सही पाया गया। यहां अस्पताल पर उपलब्ध बायो मेडिकल उपकरणों की क्रियाशीलता का सत्यापन भी संयुक्त निदेशक द्वारा किया गया। दोनों ही अस्पताल में उपकरणों की क्रियाशीलता तथा ई उपकरण सॉफ्टवेयर में डाटा इंद्राज संतोषजनक पाया गया। डॉ पारीक ने नापासर की आंगनवाड़ी केंद्र संख्या तीन में चल रहे टीकाकरण शिविर का भी अवलोकन किया।
वहीं उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने बीकानेर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की मॉनिटरिंग की। उन्होंने यूपीएचसी नंबर 3 धनपत राय अस्पताल में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण की गुणवत्ता को परखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान यूएनडीपी के कार्यक्रम अधिकारी योगेश शर्मा मौजूद रहे।
0 Comments
write views