बीकानेर इस योजना-लाभ से वंचित...! 50% छूट, 10% भुगतान दो - कर लो गृह प्रवेश !!



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर इस योजना-लाभ से वंचित...! 
50% छूट, 10% भुगतान दो - कर लो गृह प्रवेश !!  

आवासन मंडल का एक और बेहतरीन प्रयास —
 26 जून को बुधवार नीलामी उत्सव कुल 3,339 स्वतंत्र आवास/फ्लैट्स/भूखंड की नीलामी 50 फीसदी तक की भारी छूट के साथ हर वर्ग के लिए शानदार ऑफर 
 
जयपुर, 24 जून। हमारा प्रयास, सबको आवास, अपनी इस टैगलाइन के साथ काम कर रहे राजस्थान आवासन मंडल की ओर से आमजन के लिए बेहतरीन योजना तैयार की गई है। जिसके तहत 26 जून 2024 को बुधवार नीलामी उत्सव में जयपुर, जोधपुर ,अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुल 3,339 स्वतंत्र आवास, फ्लैट्स और भूखंड की नीलामी की जाएगी। खास बात ये है कि ये नीलामी 50 फीसदी तक की छूट के ऑफर के साथ की जा रही है। 1 जुलाई से नई दरें, पुरानी दरों पर खरीद का स्वर्णिम अवसर राजस्थान आवासन मंडल की ओर से की जाने वाली ई-बिड सबमिशन योजना के तहत जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, कोटा, उदयपुर और अलवर में कुल 3,339 स्वतंत्र आवास, फ्लैट्स और भूखंड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आवासन मंडल की ओर से पुरानी दरों पर खरीद का ये अंतिम स्वर्णिम अवसर होगा, क्योंकि एक जुलाई 2024 से नई दरें लागू होने जा रही हैं। 

हर व्यक्ति का अपनी छत का सपना होगा साकार—
आवासन आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी छत देने का संकल्प पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की आर्थिक स्थिति को देखते राजस्थान आवासन मंडल की ओर से ये योजनाएँ लाई गई है। ताकि किसी भी व्यक्ति के लिए अपने घर का सपना केवल सपना ही ना रह जाए। 

कहां-कितने स्वतंत्र आवास—
 जयपुर वृत्त प्रथम:- महला आवासीय योजना, अजमेर रोड में कुल 735 फ्लैट्स व्यास अपार्टमेंट, प्रताप नगर में कुल 15 फ्लैट्स गोदावरी अपार्टमेंट, प्रताप नगर में 5 फ्लैट्स गंगा अपार्टमेंट, प्रताप नगर में 2 फ्लैट्स सरस्वती अपार्टमेंट, प्रताप नगर में 13 फ्लैट्स जयपुर वृत्त द्वितीय:- नाका मदार, अजमेर में कुल 18 आवास गढ़ी थोरियान आवासीय योजना, ब्यावर में 3 आवास के.जी. रोड, किशनगढ़ फेज-4 में 2 2 आवास आवासीय योजना, नसीराबाद में 1 आवास जोधपुर वृत्त प्रथम:- कुड़ी भगतासनी योजना, जोधपुर में एक डुप्लेक्स सहित 556 फ्लैट्स विवेक विहार योजना में कुल 670 फ्लैट्स जोधपुर वृत्त द्वितीय:- मगरा आवासीय योजना, बाड़मेर में कुल 210 फ्लैट्स कोटा वृत्त:- नैनवां में कुल 11 भूखंड झालरापाटन में 1 आवास मंगरोल में 239 फ्लैट्स छीपाबड़ौद में 192 आवास छबड़ा में 339 आवास चैमहला में 206 आवास रामगंजमंडी में 19 आवास सुनेल में 04 आवास जेल रोड आवासीय योजना, झालावाड़ में 10 आवास उदयपुर वृत्त:- अटल नगर, भींडर में 05 आवास आवासीय योजना परतापुर में 36 आवास साउथ एक्सटेंशन, उदयपुर में 6 फ्लैट्स शास्त्री नगर, बांसवाड़ा में 1 आवास आवासीय योजना, सागवाड़ा में 03 आवास अलवर वृत्त:- एनईबी एक्सटेंशन, अलवर में 23 फ्लैट्स एसडब्ल्यूबी, अलवर में 03 फ्लैट्स भिवाड़ी में 05 फ्लैट्स बाड़ी रोड, धौलपुर में 04 फ्लैट्स सेक्टर 4 एवं 7 में 02 आवास पहले गृह प्रवेश, फिर पूरा भुगतान आवासन मंडल की ओर से 50 फीसदी तक की छूट के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे इन आवास, फ्लैट्स और भूखंडों में 10 फीसदी भुगतान देकर गृह प्रवेश
 किया जा सकेगा। जबकि बाकी भुगतान 156 आसान मासिक किश्तों में किया जा सकेगा। इस योजना में आवेदन के लिए ई-मित्र पर 100 रुपए का शुल्क देकर ई-बिड सबमिशन में भाग लिया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन प्रस्ताव देने के लिए आवासन मंडल की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
————

Comments