2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
वैद्य की लाख टके की बात
Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024
भीषण गर्मी : अब टेंट के नीचे फाटक खुलने का इंतजार...
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) May 25, 2024
- *खबरों में बीकानेर*https://t.co/I1BGI2fXHX@everyone, @highlight, #news, #railfans, #arjunrammeghwal, #followvers,
पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
उ.प.रे.,बीकानेर
दिनांक - 18.06.2024
ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 403 मामलो में जुर्माना एवं अतिरिक्त किराये सहित कुल 149,780 रुपए का राजस्व वसूला
बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत एवं बिना टिकट यात्रा को रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में मंगलवार को 403 व्यक्तियों से 149,780 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 21 और आरपीएफ के 06 स्टाफ सम्मिलित रहे। जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर – लालगढ़ रेलमार्गों पर 22 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई ।
चेकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 403 मामले पकड़े गए जिसमें जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 1,49,780 वसूले गए।
इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 68 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 356 प्रकरणों में 1,82,890 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 759 मामलों से टिकट चेकिंग में कुल 3,32,670 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
0 Comments
write views