2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
वैद्य की लाख टके की बात
Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024
भीषण गर्मी : अब टेंट के नीचे फाटक खुलने का इंतजार...
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) May 25, 2024
- *खबरों में बीकानेर*https://t.co/I1BGI2fXHX@everyone, @highlight, #news, #railfans, #arjunrammeghwal, #followvers,
पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फोर अकादमिक एक्सीलेंस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 25 जून तक—
देश—विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के मिलेंगे अवसर
जयपुर, 18 जून। देश—विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए छात्र—छात्राओं से स्वामी 'स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फोर अकादमिक एक्सीलेंस' के तहत छात्रवृति के लिए विद्यार्थी अब 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की वार्षिक आय 8 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम (ई—1 श्रेणी) होनी आवश्यक है।
इसके लिए https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पोर्टल पर आवेदन किये जा सकते हैं।
कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री पुखराज सैन ने बताया कि इस योजना में राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानो में अध्ययन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल कोर्सेज के लिए चयनित किया जाता है। जिन छात्र-छात्राओं ने अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं वे इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ई—2 श्रेणी के लिए वार्षिक आय 8 से 25 लाख प्रतिवर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन 26 जून से 31 जुलाई तक किये जा सकते हैं इसी प्रकार ई—3 श्रेणी (वार्षिक आय 25 लाख से अधिक प्रति वर्ष) के लिए आवेदन 16 नवम्बर से 15 जनवरी 2025 तक किये जा सकते हैं।
------
0 Comments
write views