नगर निगम अधिकारियों व कार्मिकों को दिया मच्छरों की रोकथाम का प्रशिक्षण




2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024

आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
हमने मतदान कर दिया। आप भी मतदान अवश्य करें।
🌹


नगर निगम अधिकारियों व कार्मिकों को दिया मच्छरों की रोकथाम का प्रशिक्षण

बीकानेर, 22 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम बीकानेर के सेनेटरी इंस्पेक्टर, जमादार और स्वच्छता कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण स्थानीय नगर निगम सभागार में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार असीजा के समन्वय से आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में डॉ. गुप्ता द्वारा एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी खुला व ठहरा हुआ पानी है तो उसमें मच्छर पैदा होंगे। इसे दोनों विभागों के समन्वय से साफ करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि किसी घर में लार्वा पाए जाते हैं तो नियमानुसार नगर निगम अधिकारी घर के मुखिया पर चालान काट सकता है। सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास ने लार्वा और गंबूसिया मछली का प्रदर्शन कर मच्छरों के जीवन चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने एमएलओ, बीटीआई, पायरेथ्रम व टेमीफोस के छिड़काव की तकनीकी जानकारी भी दी। डाटा मैनेजर प्रदीप चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थापित पीएचएम के साथ मिलकर नगर निगम के अधिकारी और कर्मी मच्छरों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर नगर निगम के एईन ओम प्रकाश चौधरी और स्वास्थ्य विभाग से नर्सिंग अधिकारी इरशाद भी उपस्थित रहे।

Comments