संभागीय आयुक्त ने पीबीएम सहित विभिन्न अस्पतालों का किया निरीक्षण हीट स्ट्रोक के मद्देनजर पेयजल, कूलर इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो होगी सख्त कार्रवाई गर्मी में पेयजल, कूलर आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद हों- सिंघवी
2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
संभागीय आयुक्त ने पीबीएम सहित विभिन्न अस्पतालों का किया निरीक्षण
हीट स्ट्रोक के मद्देनजर पेयजल, कूलर इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो होगी सख्त कार्रवाई
गर्मी में पेयजल, कूलर आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद हों- सिंघवी
बीकानेर, 26 मई। भीषण गर्मी के मद्देनजर तापघात, हीट स्ट्रोक और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम और समुचित उपचार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने रविवार देर रात पीबीएम, गंगाशहर जिला अस्पताल ,सेटेलाइट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने तापघात और मौसमी बीमारियों के इलाज लिए ओआरएस, आइस पैक सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, पेयजल, साफ-सफाई , कूलर, पंखे ,बिजली जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई कमियां पाए जाने पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्थाओं को तुरंत प्रभाव से सुधारने के निर्देश दिए।
सैटलाइट अस्पताल में वार्ड्स में पानी की उपलब्धता नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए वार्ड में ही पेयजल व्यवस्था की जाए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष को वार्ड्स में नियमित रूप से शीतल जल के कैंपर रखवाने के निर्देश दिए। भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर कूलर इत्यादि की व्यवस्था नहीं होने को लेकर भी संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन संवेदनशीलता का परिचय देवें। मरीज और उनके परिजनों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन द्वारा सही इंतजाम नहीं किए गये तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस गर्मी के बीच आपात परिस्थितियों में ही लोग अस्पताल आते हैं। ऐसे में हॉस्पिटल मैनेजमेंट अतिरिक्त गंभीरता रखते हुए संजीदगी से तमाम इंतजाम पुख्ता रखें। अस्पताल के स्तर पर किसी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हो तो प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए ताकि आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
गंगाशहर जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष प्रकट किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध आपात दवाओं के संबंध में जानकारी ली और कहा कि तापघात तथा अन्य मरीजों की जीवन रक्षा से जुड़ी समस्त दवाइयां आवश्यक रूप से अस्पताल के स्टॉक में उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टूटे-फूटे गमले दुरुस्त कर सुव्यवस्थित रखवाने, सीढ़ियों के नीचे साफ-सफाई
करवाने के निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित रखी जाए। इस दौरान मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। मरीजों द्वारा अस्पताल में बिजली की कटौती के संबंध में शिकायत पर संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने कहा कि सभी कूलर, पंखे सुचारू रूप से कार्यरत रहे यह सुनिश्चित किया जाए ।साथ ही बिजली कटौती न हो इसके लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
*पीबीएम हॉस्पिटल में भी किया निरीक्षण*
संभागीय आयुक्त ने देर रात पीबीएम अस्पताल मैं भी निरीक्षण कर हीट स्ट्रोक के इलाज के लिए उपलब्ध दवाइयों , पेयजल उपलब्धता आदि की जांच की। अस्पताल में पानी लाने के लिए 500 -500 मीटर तक दूर जाने की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि हर वार्ड में ठंडे पानी के कैंपर अथवा मटकियां उपलब्ध रहे। पेयजल आपूर्ति के संबंध में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।उन्होंने मरीजों को स्वयं सफाई करने के लिए भी प्रेरित किया। आईसीयू के वेटिंग रूम में मरीजों के साथ स्वयं साफ सफाई कर परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रोत्साहित किया । अस्पताल अधीक्षक डॉ सैनी को अस्पताल की सभी विंग्स और वार्डों में मुख्य द्वार पर पानी की व्यवस्था करवाने, ख़राब पंखे कूलर इत्यादि तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के सैनी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
write views