पानी के स्त्रोतों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें जिला कलेक्टर ने पानी, बिजली, चिकित्सा विभाग और राजस्व अधिकारियों की ली बैठक गर्मी के मौसम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता के दिए निर्देश



2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024

आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
हमने मतदान कर दिया। आप भी मतदान अवश्य करें।
🌹

पानी के स्त्रोतों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें
जिला कलेक्टर ने पानी, बिजली, चिकित्सा विभाग और राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
गर्मी के मौसम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता के दिए निर्देश
बीकानेर, 25 मई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान जिले में कहीं भी पेयजल वितरण में अव्यवस्था नहीं हो। इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो और फील्ड की स्थिति पर भी नजर रखें। उन्होंने निराश्रित पशुओं एवं पक्षियों के लिये पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारियों को भी उनके क्षेत्र में सतर्कता रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उपखंड क्षेत्रों की गौशालाओं में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत सप्लाई सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता रखें और अधीनस्थ स्टॉफ को भी पाबन्द करें। शिकायतों का त्वरित निस्तारण करवाकर आमजन को राहत प्रदान करें। लंबे समाय तक ट्रांसफार्मर खराब न रहें। विद्युत सप्लाई के कारण पानी सप्लाई प्रभावित ना हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी तथा जलदाय विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए पानी के स्त्रोतों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
जायल कलेक्टर ने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा हीटवेव के संबंध में समय-समय पर जारी गाईड लाईन की पालना की जाए। सभी सीएचसी- पीएचसी एवं जिला अस्पताल में इसके लिये डेडीकेटेड वार्ड बनाए जाएं। सभी स्थानों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का सतत निरीक्षण करें। मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें। अस्पतालों में इससे जुड़े सभी प्रबंधन हो। लू एपं तापघात से बचाव के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार किया जाए।
जिला कलेक्टर ने जलदाय, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने मोबाईल फोन चालू रखें तथा प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए इनका निस्तारण करवाएं।
*राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश*
जिला कलेक्टर ने नामान्तरण और भूमि संपरिवर्तन, राजस्व न्यायालयों में अवशेष प्रकरण सहित राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन 5 एवं 10 वर्ष से पुराने, निजी राजकीय एवं औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के प्रकरणों के निस्तारण, विधानसभा के अवशेष प्रश्नों, एसीडी प्रकरणों में निलम्बित लोकसेवकों के पुर्नविलोकन के संबध में, पिंक पत्र, उच्च न्यायालय के अवमानना प्रकरणों, पदौन्नति के बकाया प्रकरणों, सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों, ई-फाईल के त्वरित निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिन राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम नहीं किया जा रहा है, वे इस और विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन से प्राप्त शिकायतों को पंजिका में संधारित किया जाए।कार्यालय अध्यक्ष उक्त पंजिका का निरीक्षण करे और सुनिश्चित करें कि शिकायतों का नियम सम्मत निस्तारण हो। इस दौरान समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने इसकी प्रतिदिन सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्होंने पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से यह निर्देश दिये कि आप अपने मोबाईल फोन को चालू रखें तथा प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेकर कार्य सम्पादित करवाना सुनिश्चित करें।

Comments