2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
ब्लॉइन्ड मर्डर :- मौलाना की हत्या मामले का पर्दाफाश
• विधि से संघर्षरत 06 बालको को किया निरूद्ध
• विधि से संघर्षरत बालको की निशादेही से मृतक मौलाना माहिर का मोबाईल व हत्या मे प्रयुक्त रस्सी बरामद
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा अवगत कराया कि करीब 15 दिवस पूर्व कंचन नगर, पुलिस थाना रामगंज अजमेर मे स्थित मोहम्मदी मस्जिद मे मौलाना माहिर की अज्ञात बदमाशान द्वारा रात्रि के समय हत्या कर फरार होने की घटना घटित हुई जिससे आमजन मे काफी भय उत्पन्न हो गया, जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामगंज अजमेर को उक्त प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही बाबत निर्देशित किया गया ।
घटना का विवरण :-
दिनांक 27.04.2024 को परिवादी मौ. तौसिफ अशरफ पुत्र स्व. मौ. जाकिर हुसैन,
जाति मूसलमान, उम्र 38 साल, निवासी आजाद नगर खानपुरा पुलिस थाना रामगंज जिला
अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक
27-04-2024 को सुबह जल्दी समय लगभग 2.30 3.00 बजे मौहम्मदी मस्जिद कंचन नगर
अजमेर के इमाम साहब मौलाना मौ. माहिर पुत्र मौ. असलम उम्र 32 वर्ष निवासी शाहबाद
रायपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश जो कि मौहम्मदी मस्जिद कंचन नगर अजमेर मे लगभग 8
वर्षों से इमामत का काम कर रहे थे, कि 03 अज्ञात हमलावरो ने मस्जिद में घुसकर धारदार
व लकडी/लोहे के डंडों से सिर पर ताबडतोड वार कर हत्या कर दी तथा मौके से
फरार हो गये तथा फरार होने से पहले मौलाना मौ. माहिर का मोबाईल जिसकी सिम नम्बर
7500745635 है, को भी ले गये। उक्त घटना की जानकारी मस्जिद में मौजूद बच्चो द्वारा
सरफराज पुत्र मौ. महमूद को दी जिन्होने मुझ प्रार्थी को सूचना दी तथा मै मोके पर पहुँचा।
आदी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट :- मृतक के मेडिकल रिपोर्ट से पाया गया कि मृत्यु से पूर्व सिर में लकडी
से चोट लगने व रस्सी से गला दबाकर मारा गया है आदि तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुऐ
अनुसंधान आरंभ किया गया।
पुलिस टीम का गठनः-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
शहर एवं मुख्यालय अजमेर व ओम प्रकाश, उप अधीक्षक पुलिस, वृत्त दक्षिण नगर अजमेर के
निर्देशन मे रविन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना रामगंज के नेतृत्व में विशेष टीम
का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही :-
प्रकरण मे आरोपी घटना कारित करने के उपरान्त से फरार हो गये, चूंकि घटना के चश्मदीद विधि से संघर्षरत बालको द्वारा पुलिस को योजनाबद्ध तरीके से तथ्यों को छुपाते हुए प्रथम बातचीत / पूछताछ में यह बताया गया कि 03 व्यक्ति काले रंग के कपडे पहनकर मुंह ढककर मस्जिद मे पीछे से प्रवेश होकर रात को आये जिनमे से 01 व्यक्ति ने हमे कमरे से डराधमकाकर बाहर निकाल दिया एवं 02 व्यक्तियों ने मौलाना माहिर के सिर पर लकडी से चोट मारकर मार डाला। उक्त तथ्यो के अनुसंधान एवं वर्णित आरोपीयों की तलाश हेतु विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया, गठित विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनिकी सहायता ली गई तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। गठित टीम द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का निरीक्षण किया। क्षेत्र के आस-पास के संदिग्धों से लगातार गहनता से पूछताछ की गई। आस-पडौस के क्षेत्र में संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखी गई एवं संदिग्ध गणों से गहनता से पूछताछ के दौरान सामने आये अन्य तथ्यों पर भी सिलसिलेवार तफ्तीश सभी दृष्टिकोण से की गई। हत्या के कारणो के प्रत्येक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते उनका बारिकी से विश्लेषण किया गया।
संयुक्त गठित टीम द्वारा लगातार हत्या के समस्त कारणो का बारिकी से विश्लेषण करने पर हत्या के चश्मदीद मदरसे में पढने वाले विधि से संघर्षरत बालको पर संन्देह होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम के सदस्यों की तुरन्त प्रभाव से मिटिंग ली गई तथा टीम के अधिकारियों को हत्या के चश्मदीद विधि से संघर्षरत बालको को उनके परिजनों के साथ बुलाकर अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.05.2024 को हत्या के चश्मदीद विधि से संघर्षरत बालको द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई दौराने पूछताछ / बातचीत मदरसे में पढने वाले 06 विधि से संघर्षरत बालको द्वारा उक्त घटना सभी के द्वारा मिलकर कारित करना स्वीकार किया गया।
हत्या का कारण : मदरसे में पूर्व से अध्ययनरत विधि से संघर्षरत 05 बालको का मोलाना माहिर द्वारा काफी समय से सेक्सुअल / अश्लील हरकते व अप्राकृति सम्बन्ध बनाने के प्रताडना करना :-
दिनांक 25.4.24 को मोलाना माहिर अपने साथ 01 विधि से संघर्षरत बालक को लाया था, जिसके साथ भी मोलाना माहिर द्वारा अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया गया तब उक्त बालक ने इस बात का सभी जगह खुलासा करने का कहा तब मौलवी ने उसको रूपये का लालच दिया एवं चुप रहने की बात कही। उक्त संघर्षत बालक ने अपने साथ हुई घटना की अन्य अध्ययनरत बालको से जब बात की तो आपस में सभी बालको ने अपनी-अपनी व्यथा सुनाई कि मौलाना माहिर अन्य हमारे साथ भी काफी बार गलत हरकत कर चुका है व हमें किसी को बताने में आजतक डर लग रहा था। तब सभी विधि से संघर्षरत बालकों ने एक राय होकर दिनांक 26.4.24 को दिन में मौलवी माहिर से इस प्रताडना से छुटकारा पाने के लिये इसको मारने की योजना बनायी ।
घटना का खुलासा :-
विधि से संघर्षत बालकों से मनौवैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हुऐ पूछताछ की गई तो विधि से संघर्षत बालकों ने बताया कि मौलाना माहिर हमारे साथ गलत हरकत करता था, जिससे हम सभी परेशान थे गांव से आने के बाद भी मोलाना माहिर ने हमारे साथ गलत हरकत की तो हम सभी ने मौलाना माहिर को जान से मारने का प्लान बनाया और दिनांक 26.04.24 को हम पास की मेडिकल की दूकान से नींद की गोलिया लेकर आये। मौलाना माहिर रात्री मे बाहर खाना खाने गये थे जहा से रात के 10 बजे वापिस आये थे। हम सबने बूंदी के रायते मे नींद की गोली पीस कर मिला दी थी। हम सब ने प्लान बनाया था कि आज रात को कोई भी नही सोयेगा। कुछ समय बाद मोलाना माहिर मस्जिद में स्थित कमरे में सो
गये। तो हमने मस्जिद मे पीछे गली मे पडे कबाड मे से एक डण्डा लेकर आये और कमरे मे सो रहे मोलाना माहिर के सिर मे जोरदार चोट मारी जिस पर मौलाना माहिर घायल होकर बैठने का प्रयास किया, तब हम सबने मिलकर उसको उल्टा पट्ककर हमारे पास मे रखी रस्सी से हमने मोलाना माहिर के गले में फंदा लगाकर जोर से खीचा, कुछ समय बाद मौलाना माहिर हिलना डूलना बंद हो गये। जब पूर्ण रूप से उसकी धडकन बंद हुई फिर हम सब कमरे से बाहर आ गये और प्लान बनाया कि अगर कोई भी पूछे तो यह बताना है कि यहाँ पर तीन आदमी काले रंग के कपडे पहनकर आये थे जिनके मुँह बंधे हुये थे व हाथों में दस्ताने थे, उसमे से एक जने ने हम सब को बाहर खड़ा कर चुप रहने की धमकी देकर अन्य दो जनो ने हाथ में लठ्ठ लेकर कमरे में मौलाना को मार दिया, बाद में मस्जिद के पीछे की दीवार कुद कर भाग गये व डंडा वहीं छोड गये। उसके बाद हम सभी विधि से संघर्षरत बालकों ने यह कहानी तय कर मस्जिद के पास स्थित सरफराज साहब को बताने के लिए गये और उनको बुलाकर लाये। उक्त कहानी बालको द्वारा पुलिस व अन्य घटना स्थल पर आने वाले व्यक्तियों को बताई आधार पर परिवादी तौसिफ द्वारा दर्ज करवाया गया। इस प्रकार उक्त सभी विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा एकराय होकर षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से मौलवी माहिर की हत्या कर हत्या में प्रयुक्त रस्सी को व मृतक के मोबाईल को घटना स्थल से हटाकर साक्ष्यो का विलोपन करने का प्रयास भी किया गया एवं गलत तथ्यों को गढकर पुलिस व आमजन को भी गुमराह किया गया।
कार्यवाही मे सम्मलित टीम का विवरण
श्री रविन्द्र सिंह खीची, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी रामगंज, अजमेर।
श्री दिनेश कुमावत, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी आदर्शनगर, अजमेर।
श्री श्याम सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी अलवर गेट, अजमेर।
श्री अरविन्द चारण, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी क्रिश्चियनगंज, अजमेर। श्री दिनेश चौधरी पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी क्लॉक टावर, अजमेर।
श्री होशियार सिंह, सउनि. पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री दुर्गेश सिंह सउनि साईबर सैल अजमेर।
श्री रणवीर सिंह सउनि साईबर सैल अजमेर।
श्री नासीर अली सउनि जिला विशेष शाखा अमेर।
श्री पवन कुमार हैका 1850 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री विजेन्द्र सिंह हैका 1571 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री किशोर कुमार हैका 2004 पुलिस थाना क्रि.गंज, अजमेर।
श्री राजेन्द्र टॉक हैका पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री हेमन्त कुमार कानि. 1350 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री शेर सिंह कानि 588 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री बृजलाल कानि 900 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री प्रकाश सिंह कानि 1801 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री कैलाश कानि 1156 जिला विशेष शाखा अजमेर।
श्री अरबाज कानि 1331 जिला विशेष शाखा अजमेर।
श्री हेम सिंह कानि 2958 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री योगेश कुमार कानि 2458 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
श्री किशन लाल कानि 1086 पुलिस थाना रामगंज, अजमेर।
(देवेन्द्र कुमार
0 Comments
write views