✍️
एंटी कोरोना फेम डॉ लुणिया एसपीएमसी प्राचार्य डॉ. सोनी के कॉर्डिनेटर नियुक्त
*दिनांक 1 फरवरी, गुरूवार।* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने गुरूवार को एक आदेश निकाल कर पीएसएम विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौतम लुणिया को अपना कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। डॉ. लुणिया अब प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा निर्देशित कार्यों का समन्वय करेगें। उल्लेखनीय है कि डॉ. गौतम लुणिया की कोविड सेवाओं से बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हो चुके है।
0 Comments
write views