Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर आएंगे, मुख्यमंत्री ने कहा - स्वागत की हो विशेष तैयारियां





















राजस्थान : फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर आएंगे,
मुख्यमंत्री ने कहा - स्वागत की हो विशेष तैयारियां
   

जयपुर, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में फ्रांस के राष्ट्रपति  इमैनुएल मैक्रॉन के 25 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित आगमन की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को  मैक्रॉन के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। 
शर्मा ने कहा कि  इमैनुएल मैक्रॉन के जयपुर एयरपोर्ट से लेकर आवास, पर्यटन स्थलों सहित सभी वीआईपी मार्गों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए, साथ ही विभिन्न स्थानों पर राजस्थान की कला व संस्कृति से सम्बंधित होर्डिंग्स् भी लगाए जाएं। 
बैठक में मुख्य सचिव  सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह  आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रीमती गायत्री ए. राठौड, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन  टी. रविकान्त, जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस आयुक्त  बीजू जॉर्ज जोसफ के. एवं आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण श्रीमती मंजू राजपाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies