Type Here to Get Search Results !

एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए हो समन्वित प्रयास- जिला कलेक्टर





















✍️

*एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए हो समन्वित प्रयास- जिला कलेक्टर*
*राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित*
बीकानेर, 29 जनवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में आमजन के इलाज के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाए। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की सोमवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि यह चिकित्सालय शहरी परकोटे में स्थित है यहां बुनियादी सुविधाएं देकर पीबीएम में अस्पताल के अतिरिक्त दबाव को तुलनात्मक रूप से कम किया जा सकता है। इस दौरान चिकित्सालय में ई औषधि सॉफ्टवेयर सहित विभिन्न इंद्राज कार्यों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार चिकित्सालय में तीन कंप्यूटर सिस्टम विद प्रिंटर लगवाने , 17 मैनपॉवर के लिए निविदा आमंत्रित करने का भी अनुमोदन किया गया। चिकित्सालय में जनरेटर की आवश्यकता को देखते हुए 220 केवीए जेनरेटर रखवाए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया । जिला कलेक्टर ने अस्पताल में नव स्थापित एसएनसीयू तथा एमएनसीयू के सुचारू संचालन के लिए मेडिकल कॉलेज से स्टाफ की नियुक्ति करवाने को कहा। आरएमआरएस के तहत सरल नारायण पुरोहित और डॉ अजय कपूर को मनोनीत सदस्य के रूप में नामांकित किए जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में अस्पताल प्रभारी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने सोसाइटी के समक्ष विभिन्न प्रस्ताव रखे। इस अवसर पर डॉ अजय कपूर, डॉ प्रबल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies