Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

राजस्थान : 45 लाभार्थी मय परिवार नई दिल्ली के लिये बस से रवाना कुल 70 व्यक्ति - गणतंत्र दिवस समारोह-2024 समारोह में होंगे शामिल





















✍️

राजस्थान : 45 लाभार्थी मय परिवार नई दिल्ली के लिये बस से रवाना
कुल 70 व्यक्ति 
- गणतंत्र दिवस समारोह-2024 समारोह में होंगे शामिल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ‘पीएम-अजय योजना‘ के लाभार्थियों की बस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिये किया रवाना- गणतंत्र दिवस समारोह-2024 समारोह में होंगे शामिल

जयपुर, 24 जनवरी। श्री अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री ने बुधवार रात्रि गणतंत्र दिवस समारोह-2024 नई दिल्ली में शामिल होने वाले ‘प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय)‘ के लाभार्थियों की बस को अनुजा निगम के नेहरू सहकार भवन स्थित कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह-2024 (दिनांक 26 जनवरी 2024 कर्तव्य पथ नई दिल्ली में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य से 45 लाभार्थी मय पति/पत्नी/पिता/बच्चे सहित कुल 70 व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के अंतर्गत अनुसूचित जाति के ऋणियों को ऋण के साथ-साथ प्रोजेक्ट लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि रूपये 50000 इन दोनों में से जो भी कम हो, का अनुदान स्वीकृत किया जाता है।

 इस अवसर पर अनुसूचित जाति विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजेश वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 



Post a Comment

0 Comments