Type Here to Get Search Results !

मतदाता दिवस पर 35 अधिकारीगण और कर्मचारीगण होंगे सम्मानित





















✍️

मतदाता दिवस पर 35 अधिकारीगण और कर्मचारीगण होंगे सम्मानित
14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

*मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम थीम पर होगा आयोजन*

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 अधिकारीगण और कर्मचारीगण होंगे सम्मानित

जयपुर, 24 जनवरी। निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन गुरूवार, 25 जनवरी को राजस्थान इन्फोरमेशन सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र होंगे,मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मधुकर गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की निर्धारित थीम ’’मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम’’ पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के राज्य निर्वाचन आईकॉन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में बूथ स्तर तक उत्साहपूर्वक किया जाएगा। 

श्री गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य भारत के सभी नागरिक जो निर्वाचक सूची में पंजीकरण के योग्य हैं का निर्वाचक सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराए जाने तथा निर्वाचन में उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जागरूकता फैलाना है। 
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2024 को राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 5,28,11,762 थी, 24 जनवरी को यह बढ़कर 5,30,18,157 हो गई, इनमें 2,75,15,791 पुरुष, 2,53,59,762 महिला एवं 605 ट्रांसजेंडर मतदाता है। 

राज्य स्तरीय समारोह होगा खास -
श्री गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसका उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में आजादी से लेकर अब तक के निर्वाचन के सफर को दर्शाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में हुए विधानसभा आमचुनावों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, युवाओं की निर्वाचन में बढ़ती भागीदारी को दिखाया जाएगा। 
समारोह में राज्यपाल महोदय द्वारा संविधान उद्देशिका एवं मूल कर्तव्यों की शपथ का वाचन किया जाएगा। साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त के वीडियो संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया जाएगा। कार्यक्रम में मतदाता दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन भी राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। बारां जिले के सहरिया जनजाति के लोक कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किये जायेंगे। 
कार्यक्रम की शोभा डॉ आरूषि अजेय मलिक, संभागीय आयुक्त जयपुर द्वारा बढ़ायी जाएगी। राज्य स्तरीय समारोह में राज्य प्रशासन, राज्य निर्वाचन आयोग, कॉरपोरेट्स, स्वयंसेवी संगठनों, एनएसएस, एनवाईके, एनसीसी, स्काउट गाईड, प्रमुख मीडिया के प्रतिनिधियों, स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी किया जाएगा। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किए जाएंगे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण होंगे सम्मानित- 
श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में विशेष योगदान देने एवं बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पर्यवेक्षक, बूथ लेवल अधिकारी एवं अन्य श्रेणी के 35 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, नव मतदाताओं का होगा अभिनंदन- 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन आयोग द्वारा निर्धारित थीम ’’मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम’’ पर केन्द्रित करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य गतिविधियों का आयोजन राज्य स्तर के साथ जिला स्तर, विधानसभा स्तर एवं बूथ लेवल स्तर तक किया जाएगा। जिलों में मतदाता जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रिन्ट, टीवी, रेडियो विज्ञापन, सोशल मीडिया कैम्पेन, वेबीनार/सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। 
जिला स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व स्कूल, कालेज, स्वंयसेवी संगठनों एनएसएस, एनसीसी आदि के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिता - निबंध, वादविवाद, पोस्टर आदि का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कायक्रमों में भी नये पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies