✍️
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
*सैचुरेशन कैंपों में जिले में हुए सर्वाधिक आवेदन*
*25 हजार से अधिक पात्र किसानों का करवाया गया पंजीयन*
बीकानेर , 31 जनवरी। किसानों के आर्थिक संबलन के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित किए गए सैचुरेशन कैंपों के दौरान पात्र किसानों के आवेदन भरवाने में जिला अग्रणी रहा है। इन शिविरों में जिले में सर्वाधिक 25 हजार 340 किसानों का पंजीयन करवाया गया।
योजना के तहत पात्रता रखने वाले वंचित किसानों का चिन्हीकरण और पंजीयन के उद्देश्य से जिले में 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक 366 ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए गए।
इन शिविरों में पीएम किसान सम्मान योजना में आवेदन के साथ-साथ 9 हजार 974 कृषकों की ई केवाईसी तथा 2 हजार 321 कृषकों की भूमि सत्यापन का कार्य भी किया गया।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सैचुरेशन के उद्देश्य से आयोजित किए गए इन शिविरों में पात्र किसानों को जोड़ने के लिए शिविर से पहले पात्र का चिन्हीकरण करने के लिए सर्वे किया गया। इसके पश्चात शिविर के दिन पात्र किसानों से आवेदन लेते हुए इनका पंजीयन किया गया।
*यह है सम्मान निधि योजना*
छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2019 में प्रारंभ की गई इस योजना के तहत प्रतिवर्ष पात्र किसानों को 6 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए सीधे ही ट्रांसफर किए जाते हैं।
सैचुरेशन कैंप के माध्यम से योजना में पात्रता रखने वाले जिन किसानों की रजिस्ट्रेशन नहीं हुए थे, उनका पंजीयन किया गया। योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निवास प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, जमीन से संबंधित जानकारी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट पासबुक,आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस योजना में https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर भी पंजीकरण किया जा सकता है।
0 Comments
write views