एसबीआई ने जिला कलेक्टर को 2.21 लाख का चेक अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के लिए सौंपा
बीकानेर में 12 से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव में देश विदेश से हजारो लोग इसका आनंद उठाने के लिए सम्मिलित होते है I इस अवसर पर कई तरह की प्रतिस्पर्धायें आयोजित की जाती है तथा उसमे विजेताओ को गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरष्कृत किया जाता है I भारतीय स्टेट बैंक जो की भारत का सबसे बड़ा बैंक है, द्वारा कई सालों से इस कार्यक्रम में हुई प्रतिस्पर्धाओ के विजेताओं को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है तथा उनकी हौंसला अफजाई की जाती है I
आज भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक बीकानेर विजय कुमार ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से भेंट कर इस कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा इस उत्सब के सम्बन्ध में बैंक की तरफ से राशी रु 2,21,000/- (दो लाख इक्कीस हजार) का चेक सौंपा I इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीकानेर के साथ सहायक महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन रामस्वरूप सुथार, अग्रणी बैंक अधिकारी वाई एन व्यास,इन्द्रजीत धवल, करण पाल सिंह भाटी एवं बैंक से जूड़े कर्मचारी एस डी नागल भी उपस्थित थे।
0 Comments
write views