पुष्करणा स्टेडियम में आज हुए पुष्करणा चैलेंज कप 2024 के दो मैच, ये हारे वो जीते
बीकानेर
पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे पुष्करणा चैलेंज कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले खेले गये। पहला मुकाबला बीकानेर की दोस्ती इलेवन क्लब और फलौदी की जय माँ लटियाल क्लब के बीच खेला गया।फलौदी की टीम ने पहले बैटिंग की जिसमे उसकी पुरी टीम 84 रन पर आउट हो गयी।रनों का पीछा करने उतरी दोस्ती कल्ब की टीम बिल्कुल भी लय में नजर नही आई और 12.5ओवर में 30 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी और फलौदी ने ये मुकाबला 55 रन से जीत लिया।फलौदी के गिरीश बोहरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3ओवर में मात्र 5 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
आज का दूसरा में BGC जूनियर क्लब और आशापुरा क्लब के बीच खेला गया जिसमें BGC ने पहले बेटिंग करते हुए 130 रन बनाए।रनों का पीछा करते हुए आशापुरा कल्ब 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 1रन से हार गयी।आशापुरा क्लब से के.के.बिस्सा के आतिशी 70 रन भी टीम की हार नही बचा सके।
इस मैच में मुख्य अथिति के रूप में बिट्ठल बिस्सा (महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय) आनंद आचार्य (खबर एक्सप्रेस)मनोज व्यास(द बीकानेर न्यूज़) सत्यनारायण जोशी और राज कुमार छंगाणी न्यूज भारती रहे।
0 Comments
write views