💃
👉
क्लासिक फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के बैनर का विमोचन
बीकानेर
नौशाद अकैडमी आफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र द्वारा 23 व 24 दिसंबर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में लगने वाली क्लासिक पोस्टर प्रदर्शनी व संगीत कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रानी बाजार में किया गयाा।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर समाजसेवी इकबाल हुसैन समेजा एन डी रंगा डा हिमांशु दाधीच सैयद अख्तर अली यशपाल नागपाल सिराजूदीन खोखर अनवर अजमेरी अशोक सोनी जसमतिया एम रफीक कादरी गोवर्धन जोशी सहित अनेक संगीत कला प्रेमी उपस्थित थे।
याद रहे 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे उद्घाटन समारोह में मुकेश कॉमेडी के मुकेश सोनी व उनकी टीम उपस्थित रहेगी। 24 दिसंबर मोहम्मद रफी जन्म जयंती के अवसर पर दोपहर 12 बजे रफी साहब के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
0 Comments
write views