Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान : मुख्यमंत्री चयन को लेकर सामने आ रही है सच्चाई, अफवाहों पर ध्यान ना दें








💃















👉

चुनाव : पर्दे के पीछे - मुख्यमंत्री चयन को लेकर सामने आ रही है सच्चाई, अफवाहों पर ध्यान ना दें

- मोहन थानवी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का पटाक्षेप चुनाव आयोग की ओर से तो हो चुका है। लेकिन राजनीतिक विजेता दल भाजपा की ओर से संभावित है मंगलवार शाम तक मुख्यमंत्री का अनपेक्षित नाम सामने आ जाएगा। 

जैसा की बहुत पहले से लोग दबी जुबान में यह कहते सुने गए थे की मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नए चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपेगा। ठीक वैसा ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया गया और यह नाम भी चर्चा में शामिल नाम में नहीं था। 

 दूसरी ओर कुछ लोग नवगठित होने जा रही राजस्थान भाजपा सरकार के आगामी कार्यक्रमों और नीतियों को लेकर अपने-अपने अनुभव से कुछ बातें सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं। इनमें कुछ बातें महंगाई और निवर्तमान कांग्रेस सरकार की योजनाओं के संबंध में भी हैं। जैसे कि बिजली आदि के दाम बढ़ जाएंगे। कुछ योजनाएं फेरबदल के साथ सामने आएंगी। 

जागरूक लोग ऐसी बातों को अफवाहें बताते हुए कह रहे हैं कि इन पर केंद्र सरकार की ओर से या प्रदेश भाजपा नेताओं की ओर से तो कुछ कहा ही नहीं जा रहा। 

राजनीतिक जगत के जानकारों का ऐसा मानना है कि अफवाहों और नकारात्मक बातों को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए। 

लोग दबी आवाज में यह भी कह रहे हैं कि सरकार अभी गठित होने जा रही है और आगामी दो-चार माह में ही फिर लोकसभा चुनाव में नेताओं को जनता के सामने आना ही होगा। ऐसे में किसी भी दल की सरकार अनावश्यक रूप से ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेगी जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ता हो अथवा सुविधाओं व संसाधनों में कमी आती हो। 

फिलवक्त राजस्थान भाजपा की ओर से यह खबर आई है कि मंगलवार शाम को चार बजे विधायक दल की बैठक होगी। इससे यह अनुमान पुख्ता होता लगता है कि मंगलवार को राजस्थान को मुख्यमंत्री के रूप में एक नया चेहरा मिल जाएगा और सब सब शुभमंगल ही होगा। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ नई जिम्मेदारियां लेने जा रहे नेताओं को बधाइयां। 
आप सभी को राम राम। जय श्री राम। 


Post a Comment

0 Comments