💃
👉
वासुदेव देवनानी के विधानसभा स्पीकर बनने पर सिंधी समाज बीकानेर ने मनाई खुशिया
बीकानेर
भारतीय सिंधु सभा के संभाग संरक्षक श्याम आहूजा, संभाग प्रभारी मानसिह मामनानी, जिला अध्यक्ष विजय ऐलानी व महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी, प्रदेश प्रतिनिधि टीकम पारवानी, हासानंद मंगवानी, अनिल डेम्बला तथा महिला महानगर अध्यक्ष भारती गुवालानी व कोषाध्यक्ष वर्षा लखानी द्वारा वासुदेव देवनानी के विधानसभा स्पीकर बनाये जाने पर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाना सम्पूर्ण सिंधी समाज के लिए गौरव का पल है। देवनानी जी की यह नियुक्ति सिंधी समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होकर मील के पत्थर का कार्य करेगी।
0 Comments
write views