💃
👉
उर्स : रूहानी कलाम से अकीदतमंद भाव विभोर
महफिल ए कव्वाली का आयोजन
ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) के उर्स मुबारक पर महफिल ए कव्वाली का आयोजन - रूहानी कलाम से अकीदतमंद भाव विभोर
बीकानेर 14 दिसम्बर । ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) के उर्स मुबारक पर मौहल्ला चूनगरान में महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया, जिसमे रूहानी कलाम से अकीदतमंद भाव विभोर हो गए ।
सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य में आयोजित महफीले कव्वाली में जालंधर के रजब शरीफ शकील साबरी कव्वाल पार्टी ने रूहानी कलाम पेश किया ।
कव्वाल पार्टी ने चिश्ती बाबा की शान में कलाम "बीकानेर में जश्ने ईद है जी भर के पी लो चिश्तियो साकी फरीद है" / दीवानी हो गई में महबूब बख्श ने दर पे बुलाया है "सुनाकर भाव विभोर कर दिया। महफ़िल ए कव्वाली का समापन "रंग" से हुआ ।
इस अवसर पर चिश्ती बाबा की दरगाह मे अकीदत के फूल चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन खुशहाली की सामूहिक दुआ की गई । इस अवसर पर कुरानखानी, का आयोजन किया गया ।
मनकबत का आल इण्डिया तरही मुशायरा आज (शुक्रवार को)
उर्स प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात आल इण्डिया तरही मुशायरा होगा जिसका मिस्रा ए तरहा " मिले जो तुमसा कोई हम को रहनुमा चिश्ती" है ।
इस अवसर पर बड़ी देग के कार्यक्रम होंगे । शनिवार को कुल की रस्म के साथ उर्म मुबारक संपन्न होंगे ।
0 Comments
write views