💃
👉
देश के कुछ राज्योँ मे मिगजोम तूफान का असर देखा जा रहा है।
चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। बारिश और बाढ़ ही आशंका को देखते हुए लोग आवश्यक वस्तुओं विशेषकर पेयजल की खरीद के लिये भागदौड़ कर रहे हैं। बारिश से कोई राहत नहीं मिली है, इसके कारण बिजली गुल हो गई और इंटरनेट बाधित हो गया।
चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण भारी बारिश हो रही है। तूफान का यह नाम म्यामां ने सुझाया गया था, इसका अर्थ है लचीलापन या ताकत। बारिश के कारण परिवहन सेवा बुरी तरह बाधित हुई है और कई ट्रेन तथा
उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
0 Comments
write views