💃
👉
गणेश भगवान को ऊनी पौशाक धराई एवं मिगशर थाली का भोग लगाया
बीकानेर- कोट गेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर मे श्री गणेश भगवान को गुरुवार की विशेष पूजा अर्चना गई। भगवान को सर्दी की ऊनी पौशाक धारण करवाई। मिगसर माह की थाली में लगभग 101 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया।
जिसमे विशेष कच्ची रसोई के पकवान में बाजरी रोटी, मूला सब्जी, खिचडा, केर काचरी, फली, गाजर हलवा, धेवर के अलावा विभिन्न प्रकार की मिठाई व नमकीन का भोग लगाया गया।
पुजारी शंकर सेवग ने भोग के बाद महा आरती कर के भक्तों में प्रसाद वितरण किया।
0 Comments
write views