Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन






*खबरों में बीकानेर*









*खबरों में बीकानेर*

*बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन*
*वाया सूरतगढ, श्रीगंगानगर, फजिल्का, लुधियाना, ब्यास संचालित होगी*

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन दिनांक 12.10.2023 से किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.10.23 से प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 07.15 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14720, अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.10.23 से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 08.10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.45 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, लूनकरनसर, महाजन, अरजनसर, सूरतगढ, जैतसर, राय सिंह नगर, गजसिंहपुर, श्री करनपुर, केसरी सिंहपुर, श्रीगंगानगर, अबोहर, फजिल्का, जलालाबाद, गुरू हरसहाय ,फिरोजपुर कैंट, मोगा, जगराओं, लुधियाना, जालन्धर सिटी व ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
 



Post a Comment

0 Comments