Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

कृषि विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं ने ली मतदान की शपथ






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

कृषि विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं ने ली मतदान की शपथ
बीकानेर, 3 अक्तूबर। कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक क्षेत्रों में आयोजित महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान मंगलवार को मतदाता जागरूकता की गतिविधियां हुई।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि महिला कृषकों के कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों के दौरान महिलाओं को मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई। कानासर में मंगलवार को यह शिविर हुए। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी ने महिला कृषकों को नई कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि महिला किसानों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। मतदान की शपथ दिलवाई गई व मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया गया। इन महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन के प्रपत्रों की जानकारी भी दी गई। गहलोत ने कहा कि महिलाएं अपने सभी परिवारजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
 



Post a Comment

0 Comments