Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर रेल मंडल के सात रोड स्टेशन से नया कंटेनर यातायात शुरू






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*



     बीकानेर रेल मंडल के सात रोड स्टेशन से नया कंटेनर यातायात शुरू 

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के हिसार स्टेशन के नजदीक स्थित सातरोड स्टेशन से नया कंटेनर माल यातायात सेवा शुरू हुई है। सोमवार को उड़ीसा के जेएसएलएस से स्टील स्लेब लदा हुआ 45 बीएलसी (कंटेनर) आया था। इस कंटेनर गाड़ी के सात रोड से वापिस उड़ीसा के जेएसएलएस की बुकिंग से बीकानेर रेल मंडल को 19.05 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो की मंडल के मालभाडा आय में उल्लेखनीय वृद्धि है। कंटेनर यातायात शुरू होने से बीकानेर रेल मंडल के मालभाडा आय में भविष्य में भी वृद्धि होने की संभावना है। इस सेवा के प्रारंभ होने से हिसार एवं आसपास के व्यापारीगण भी अपने उत्पाद कंटेनर रेल सेवा की मदद से दूरस्थ स्थानों पर भिजवा सकेंगे । 
  

 



Post a Comment

0 Comments