Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

संभागीय आयुक्त ने मतदाता जागरूकता वॉल पर किए हस्ताक्षर जिला परिषद कार्मिकों ने ली शपथ










**



**


*


*खबरों में बीकानेर*

संभागीय आयुक्त ने मतदाता जागरूकता वॉल पर किए हस्ताक्षर

जिला परिषद कार्मिकों ने ली शपथ

बीकानेर, 19 अक्तूबर। जिला परिषद सभागार में गुरुवार को मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां हुई। कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वॉल लगाई गई। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने इस पर हस्ताक्षर किए और जिला परिषद कार्मिकों को उनके परिजन मतदाताओं के साथ मतदान के लिए प्रेरित किया।


 उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर स्थापित की जा रही जागरूकता वॉल की सराहना की और कहा कि विभिन्न स्थानों पर लगाए गए यह वॉल उपयोगी साबित होंगे। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने सभी कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई।


 उन्होंने सी विजिल ऐप के बारे में बताया और कहा कि जिला परिषद के ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्मिकों द्वारा यह ऐप डाउनलोड किया जाए। उन्होंने बताया जिला परिषद में स्थापित मतदाता वॉल पर जागरूकता से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इन्हें समय-समय पर बदला जाएगा।


 उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सघन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, जिला परिषद के एक्सईएन धीर सिंह गोदारा, रामनिवास शर्मा, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

 



Post a Comment

0 Comments