Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आईजीएनपी के कार्मिकों ने जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली, मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान की शपथ






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

*आईजीएनपी के कार्मिकों ने जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली, मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान की शपथ*
*शुक्रवार को एनआरसीसी में आयोजित होगा कार्यक्रम*
बीकानेर, 5 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कार्मिकों ने ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
मुख्य अभियंता श्री असीम मार्कंडेय ने कार्मिकों को मतदान के महत्व के बारे में बताया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक कार्मिक को वोट करने के साथ अपने परिजनों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। प्रत्येक मतदाता का महत्व समझे और यह सुनिश्चित करे कि यह अधिकार व्यर्थ नहीं जाए। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन और इससे सवालों के जवाब के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना की और कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आधारभूत व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अस्सी वर्ष और इससे अधिक आयु के वृद्धजनों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं विभिन्न आईटी टूल्स के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करें तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने मतदान की शपथ भी दिलाई।
स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के ई-प्रमाण पत्र के बारे में बताया और जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र डाउनलोड करवाए। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के तीसरे चरण में विभिन्न विश्वविद्यालयों और प्रमुख कार्यालयों में यह अभियान चल रहा है। इसके तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के कार्मिकों को ईवीएम वीवीपीएटी की जानकारी दी जाएगी।
 इस दौरान एएलएमटी बजरंग जाट, मोहम्मद आरिफ और सुधीर मिश्रा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे
 



Post a Comment

0 Comments