Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वोट मैराथन से हजारों लोग देंगे मतदान का संदेश मंगलवार को जिले भर में एक साथ होगा आयोजन






*खबरों में बीकानेर*


**



**


*खबरों में बीकानेर*

वोट मैराथन से हजारों लोग देंगे मतदान का संदेश

मंगलवार को जिले भर में एक साथ होगा आयोजन


बीकानेर, 16 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता का अगला चरण मंगलवार से प्रारंभ होगा। पहले दिन 'वोट मैराथन' के माध्यम से आमजन को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा।


जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्य के. ने बताया कि वोट मैराथन जिला और विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय पर प्रातः 7:30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।


 यह कलेक्ट्रेट परिसर से तुलसी सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, गांधी पार्क से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। वोट मैराथन में खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी भागीदारी निभाएंगे। 

उन्होंने बताया कि सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वोट मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन आयोजनों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 



Post a Comment

0 Comments