*खबरों में बीकानेर*
मंदिर निर्माण पर हुआ मंथन
शिव-शक्ति नागणेच्या धाम ट्रस्ट की बैठक आयोजित,
बीकानेर। सुदर्शना नगर स्थित शिव-शक्ति नागणेच्या धाम ट्रस्ट की बैठक झूलेलालजी मंदिर में आयोजित की गई। माँ भगवती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मीटिंग का शुभारम्भ किया गया। ट्रस्टी नारायणप्रसाद प्रजापत ने बताया कि मीटिंग में मंदिर निर्माण व भूमि क्रय हेतु चर्चा की गई। इस दौरान धाम से जुड़े श्रद्धालुओं ने सहयोग राशि प्रदान करने की सहर्ष घोषणा की। ट्रस्ट से जुड़े जे.पी. झेड़ू ने बताया कि अनेक स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया जा रहा है। मंदिर में विशाल गौशाला एवं बाहर से पधारने वाले भक्तों के निवास व भोजन की व्यवस्था सहित लगभग 5 बीघा में किया जाना प्रस्तावित है। मोहित हल्दुनिया ने बताया कि बैठक में राजेन्द्रसिंह राठौड़, विजय मालू, जेठमल मालू, मुकेश नाहटा, डॉ. धीरज शर्मा, डॉ. जेके खत्री, विक्रान्त, दुष्यन्त, गोरधन गहलोत, गोपाल शर्मा, दीनदयाल माली, सुनील जावा, जुगलकिशोर तंवर आदि उपस्थित रहे। जेपी आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कन्या पूजन बनाता है सतिवक वातावरण
बीकानेर/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर में सोमवार को 93 बच्चियों एवम बटूको का कन्या पूजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने कहा कि बालको का मन स्वस्थ रहे, उनकी स्त्री विषयक दृष्टि ठीक रहे उसके लिए ही कन्या पूजन एक माध्यम है।
उप प्राचार्य श्रीमती रचना गुप्ता ने कहा कि लगातार और व्यापक रूप से होने वाले कन्या पूजन से ही सार्थक वातावरण बनेगा और यह सात्विक वातावरण ही संस्कार देगा, ये संस्कार ही नारी सम्मान के साथ साथ सब प्रकार के भेदभावों को दूर करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम संयोजक वनीश मेहता ने बताया की इस अवसर पर बच्चो को पेन, पेंसिल,रजिस्टर,कॉपी उपहार स्वरूप प्रदान किए गए । इस अवसर पर खीर के प्रसाद वितरण के साथ तिलक लगाकर पूजन किया गया।
कार्यक्रम में रवि आचार्य,सविता राव, बसन्त कुमारी,किरण कंवर,मोहमद रमजान, मुक्ता तेलंग,विमला मीणा,राम कुमार डोटासरा,ललित,मंजू धवल,विभा महर्षि,रामकुमार कसनिया, अरविन्द सिंह आदि ने सहयोग करते हुए कहा कि नवरात्रि के इन दिनों में ऐसे सात्विक सकारात्मक आयोजन में सक्रिय सहभागी बनना भी पुण्य का कार्य है।
0 Comments
write views