Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

93 बच्चियों एवम बटूको का कन्या पूजन किया गया






**



**




*खबरों में बीकानेर*




कन्या पूजन बनाता है सात्विक वातावरण
बीकानेर/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर में सोमवार को 93 बच्चियों एवम बटूको का कन्या पूजन किया गया। 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने कहा कि बालको का मन स्वस्थ रहे, उनकी स्त्री विषयक दृष्टि ठीक रहे उसके लिए ही कन्या पूजन एक माध्यम है।



उप प्राचार्य श्रीमती रचना गुप्ता ने कहा कि लगातार और व्यापक रूप से होने वाले कन्या पूजन से ही सार्थक वातावरण बनेगा और यह सात्विक वातावरण ही संस्कार देगा, ये संस्कार ही नारी सम्मान के साथ साथ सब प्रकार के भेदभावों को दूर करने में सहायक होगा।


कार्यक्रम संयोजक वनीश मेहता ने बताया की इस अवसर पर बच्चो को पेन, पेंसिल,रजिस्टर,कॉपी उपहार स्वरूप प्रदान किए गए । इस अवसर पर खीर के प्रसाद वितरण के साथ तिलक लगाकर पूजन किया गया।



कार्यक्रम में रवि आचार्य,सविता राव, बसन्त कुमारी,किरण कंवर,मोहमद रमजान, मुक्ता तेलंग,विमला मीणा,राम कुमार डोटासरा,ललित,मंजू धवल,विभा महर्षि,रामकुमार कसनिया, अरविन्द सिंह आदि ने सहयोग करते हुए कहा कि नवरात्रि के इन दिनों में ऐसे सात्विक सकारात्मक आयोजन में सक्रिय सहभागी बनना भी पुण्य का कार्य है।

 



Post a Comment

0 Comments