Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर पुलिस की सफलता : साढ़े चार करोड़ से अधिक का सामान मय नकदी जब्त











*खबरों में बीकानेर*







**






**




*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर पुलिस की सफलता : साढ़े चार करोड़ से अधिक का सामान मय नकदी जब्त 

प्रदेश पुलिस की तर्ज पर बीकानेर पुलिस भी आचार संहिता के चलते आम दिनों की वनिस्पत काफी सक्रिय है। इसी सक्रियता के बूते बीकानेर पुलिस को अपनी कार्रवाई में सक्सेस का बढ़ा हुआ आंकड़ा मिला है। बीकानेर पुलिस ने आचार संहिता के चलते अभी तक 63 लाख रुपये नगद व चार करोड़ की सामग्री जब्त करने में सफलता मिली है। जब्त सामान में  नशीला पदार्थ, चांदी आदि शामिल है।

इस काले धन का उपयोग विधानसभा चुनाव में हो सकता था।


जानकारी के मुताबिक एक पखवाड़े में पुलिस ने तस्करों व हवाला का कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की है। जिसमें अब तक करीब 60 लाख रुपए से अधिक की राशि एवं करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ व चांदी जब्त की गई है।


यहां हुई कार्रवाई :

 नाके के दौरान महाजन पुलिस ने विभिन्न कारों से करीब 39 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने 35 किलो चांदी एवं 3 लाख 30 रुपए नकदी बरामद की। पांचू पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए का अवैध रूप से डोडा-पोस्त पकड़ा। कालू पुलिस ने 8 लाख 68 हजार 600 रुपए नकदी और साढ़े 18 किलो चांदी जब्त की।


जिला पुलिस के अनुसार, पुलिस ने एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिलेभर में अवैध शराब के 80 प्रकरण दर्ज कर 3 हजार 868 लीटर अवैध शराब जब्त की है। 


मादक पदार्थ तस्करी के 24 प्रकरण दर्ज कर 1968 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है। तीन हथियार और तीन कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा 54 किलो 212 ग्राम चांदी एवं 2164 डीजल जब्त किया है। 

जब्त किए गए सामान की कीमत चार करोड़ 32 लाख 31 हजार 294 रुपए हैं।
 



Post a Comment

0 Comments