Type Here to Get Search Results !

देखें हैरिटेज स्पेशल रेलसेवा की नियमित समय सारणी, पीएम मोदी दो रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे






*खबरों में बीकानेर*









*खबरों में बीकानेर*

 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, दिनांक 05.10.2023 को लगभग 1200 करोड़ रूपये लागत की दो रेल परियोजनाओं राई का बाग-डेगाना और डेगाना-कुचामन सिटी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे*

*जैसलमेर-दिल्ली नई रेलसेवा का हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे*

मारवाड जं.-खामली घाट हैरिटेज मीटर गेज रेल लाइन पर पर्यटक ट्रेन को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे

 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा 05 अक्टूबर को राजस्थान में लगभग 1200 करोड़ रूपये की लागत से दो महत्वपूर्ण दोहरीकरण की रेल परियोजनाओं का लोकापर्ण जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम से किया जायेगा। इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी जैसलमेर से दिल्ली के मध्य नई रेल सेवा ‘‘रूणिचा एक्सप्रेस’’ और मीटर गेज रेल लाइन पर मारवाड़ जं.-खामली घाट हैरिटेज पर्यटक ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 05.10.23 को गाडी संख्या 04088, जैसलमेर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से 11.10 बजे रवाना होकर देर रात्रि 02.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। 

*दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस की नियमित समय -सारणी*

गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 06.10.2023 से दिल्ली से प्रतिदिन 08.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 07.10.2023 से जैसलमेर से प्रतिदिन 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेें दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, 
मेडता रोड, राई का बाग, जोधपुर, मारवाड़ लोहावट, फलौदी, रामदेवरा व आशापुरा गोमट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

*नोटः- रूणिचा एक्सप्रेस के संचालन प्रारम्भ होने से निम्न रेलसेवाओं के संचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है:-*

1. गाडी संख्या 14662/61, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन) का संचालन जम्मूतवी से दिनांक 01.02.24 एवं बाड़मेर से दिनांक 04.02.24 से प्रतिदिन किया जायेगा। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा का नया नाम ‘‘शालीमार मालाणी एक्सप्रेस’’ किया गया है। 

2. गाडी संख्या 14646/45, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी (सप्ताह में 04 दिन) शालीमार एक्सप्रेस का संचालन जम्मूतवी से दिनांक 01.02.24 से एवं जैसलमेर से दिनांक 03.02.24 से बन्द किया जा रहा है। 
 
*मारवाड़-खामली घाट-मारवाड़ वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा*

दिनांक 05.10.23 को गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट-मारवाड़ जं. हैरिटेज उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मारवाड़ जं. से 11.10 बजे रवाना होकर 17.40 बजे मारवाड़ जं. पहुॅचेगी। 

*वैली क्वीन हैरिटेज स्पेशल रेलसेवा की नियमित समय सारणी*

मारवाड़ जं.-खामली घाट-मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज नियमित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.10.23 से (सप्ताह में 04 दिन) संचालित होगी। गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जं.-खामली घाट-मारवाड़ जं. वेली क्लीन हैरिटेज स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.10.23 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को मारवाड़ जं. से 08.30 बजे रवाना होकर खामली घाट स्टेशन पर 11.00 बजे आगमन व 14.40 बजे प्रस्थान कर 17.20 बजे मारवाड़ जं0 पहॅचेगी। 

*नोटः- उपरोक्त हैरिटेज रेलसेवा का संचालन 01 माह के लिए प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।*
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies