Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

आज से अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन






*खबरों में बीकानेर*









*खबरों में बीकानेर*



अणुव्रत समिति ,गंगाशहर करेगी 
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन


अणुव्रत समिति, गंगाशहर के अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया ने बताया की 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न विषयों पर पर अणुव्रत उद्बोधन के साप्ताहिक कार्यक्रम मुनि  श्रेयांश कुमार, शासन श्री साध्वी  शशिरेखा  एवम साध्वी  ललित कला  के सानिध्य में नैतिकता के शक्तिपीठ , शांतिनिकेतन, चोपड़ा स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर,  अर्हम इंग्लिश एकेडमी पर आयोजित होगा।

सांप्रदायिक सौहार्द, अहिंसा, अणुव्रत प्रेरणा, पर्यावरण शुद्धि, नशा मुक्ति और जीवन विज्ञान इन विषयों प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इन कार्यक्रमों में संवित विमर्शानंद गिरी, प्रो. धनपत जैन, डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली , प्रो. बबिता जैन, डॉ. चंद्रशेखर  श्रीमाली, डॉ. हरमीत सिंह, प्रेम बोथरा आदि मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखेंगे।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  पूरी टीम जुटी है।







Post a Comment

0 Comments