Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भौतिकी विषय आधारित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आईसीसी -2023




*खबरों में बीकानेर*

**



**


*खबरों में बीकानेर*




नीचे पढ़ें :--रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज का किया जाएगा सम्मान 


भौतिकी विषय आधारित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आईसीसी -2023 


इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर एवं कंडेंस्ड मैटर रिसर्च सोसायटी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आईसीसी 2023 का शुभारंभ दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हाल में हुआ I

संगोष्ठी के मीडिया सेल से जुड़े ईसीबी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्र व्यास के अनुसार उद्घाटन सत्र के दौरान आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर संपत वडेरा ,बाबा अटॉमिक रिसर्च सेंटर की प्रोफेसर जीवी जख्मी, प्रोफेसर रविंद्र मंगल, इटालियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर मिसल मैं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया सरस्वती वंदना भी की गईI
कंडेंस्ड मैटर रिसर्च सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र मंगल ने अतिथियों का स्वागत कियाI
डॉ महेंद्र व्यास में कंडेंस्ड मैटर रिसर्च सोसाइटी के के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत परिचय दियाI

सत्र के दौरान इटालियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से डॉ माइकल ने अपने व्याख्यान में नैनो टेक्नोलॉजी विषय आधारित ऑर्गेनिक इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल और डिवाइसेज इनेबलिंग फीचर के बारे में विस्तृत व्याख्यान दियाI

बाबा अटॉमिक रिसर्च सेंटर बर्क मुंबई से प्रोफेसर जी ने अपने व्याख्यान के दौरान रिसर्च रिलेटेड मल्टी डिसीप्लिनरी टॉपिक , नैनो क्रिस्टल सेंसर ,सॉफ्ट मैटर ,व्हीलफ्री मोशन आदि विषय पर प्रकाश डाला

सत्र के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू से प्रोफेसर विवेक कुमार गुप्ता ने अपनी व्याख्यान के दौरान डिसऑर्डर इन थे ऑर्गेनिक मॉलेक्युलर क्रिस्टल के बारे में विस्तृत व्याख्या की

 कॉन्फ्रेंस के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ व्यास के अनुसार द्वितीय सत्र मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर के प्रोफेसर संपत कुमार विश्वास ने अपनी व्याख्यान के दौरान बड़े डिफॉर्मेशन में सेरेमिक मैटेरियल्स विषय पर विस्तृत परिचय दियाI

केंद्रीय ग्लास एंड सेरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता के प्रोफेसर अथियार रहमान मौला ने अपनी व्याख्यान के दौरान ट्रांसपेरेंट नैनो क्रिस्टलाइन ग्लास सेरेमिक्स विषय पर पत्र वाचन किया I

संगोष्ठी के संयोजक भौतिकी के असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सिंह शेखावत ने बताया कि आईसीसी 23 विभिन्न छात्रों में लगभग 150 से अधिक स अपनी शोध कार्यों का पोस्टर एवं ओरल प्रेजेंटेशन दियाI

टेक्निकल सेशंस का संचालन डॉक्टर प्रवीण पुरोहित एवं मंच संचालन डॉक्टर गरिमा प्रजापत ने कियाI

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान डॉक्टर भुवनेश्वर डॉक्टर, एमडी शर्मा ,डॉ प्रवीण पुरोहित ,डॉ प्रीति नरूका, डॉ शिवांगी , डॉ एसके टॉक, डॉ शौकत अली, डॉक्टर आलोक व्यास, डॉ सुरेश पुरोहित , डॉ विजय माकड़ पंकज जैन सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के एवं वैज्ञानिक संस्थाओं के संकाय सदस्य एवं शोधार्थी उपस्थित रहेI



रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज का किया जाएगा सम्मान


बीकानेर 
आल रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन, बीकानेर के कार्यकारिणी सदस्यों एक बैठक आज शिव मंदिर परिसर में आयोजित की गई ।

 एसोसियेशन के आर के शर्मा ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष एस पी सोबती की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 नवम्बर को रोटरी क्लब में एसोसियेशन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा । प्रातः 10.30 से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगें । 
 




Post a Comment

0 Comments