Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गूंजे झूलेलाल के जयकारे, 151 कन्याओं का पूजन






*खबरों में बीकानेर*






**



**


*खबरों में बीकानेर*

*सिंधी समाज*
*असू चंड महोत्सव*
16.10.2023 सोमवार 


गूंजे झूलेलाल के जयकारे, 151 कन्याओं का पूजन

 *संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल* के संयुक्त तत्वावधान मे असू चंड महोत्सव के अंतिम चरण में आज सोमवार को झूलेलाल जी मंदिर मे प्रातः झूलेलाल जी की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर ध्वजा फहराई गई। 


प्रातः भजनों के साथ-साथ मां दुर्गा व झूलेलाल के जयकारे गूंजते रहे। मातृ शक्ति द्वारा पल्लो डाल कर अरदास की। जय झूलेलाल युवा सिंधी मंडली के दीपचन्द, मनुमल, अनिल डेम्बला, रमेश भगत, मनीष भगत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।


 बाल कलाकार चाहत तपस्या, हर्षिता, साध्या, ईशान, यश, कृष्णा रौनक, दर्शना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दोपहर में 151 कन्याओं का पूजन करके भोजन करवा करके उपहार दिए गए।


 शाम को मातृ शक्ति सत्संग मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन कांता, वर्षा, पीहू, रेखा, मधु, कमला, लता, पूनम, दादी कलावती, दादी रूखमणी द्वारा किया गया। माल्यार्पण हरनाम, हरीश विनोद, लक्ष्मी, दुर्गा, गुंजन ने किया।


 दीप प्रज्ज्वलित मंदिर के अध्यक्ष श्याम वाधवानी, तेजप्रकाश वलीरमाणी, लक्ष्मण किशनानी, प्रेम, धनश्याम, शंकर सदारंगानी व मानसिंह मामनानी ने किया। गोधूलि बेला में बहराना साहिब की पवित्र ज्योति जलकुंड में विसर्जित की गई।



 



Post a Comment

0 Comments