Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

RTO : स्मार्टकार्ड के.एम.एस नही होने से वाहन स्वामियों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की परेशानी बढ़ी






*खबरों में बीकानेर*











*खबरों में बीकानेर*

RTO : स्मार्टकार्ड के.एम.एस नही होने से वाहन स्वामियों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की परेशानी बढ़ी

बीकानेर 
वाहन स्वामियों एवम लाइसेंस धारकों के लिए आरसी एवम ड्राइविंग लाइसेंस युक्त स्मार्टकार्ड के.एम.एस नही होने से वाहन स्वामियों और ड्राइविंग लाइसेंस धारको के लिए तैयार शुदा स्मार्टकार्ड लेना टेडी खीर बन गया हैं। आरटीओ कार्यालय में यह समस्या पिछले एक माह से चल रही हैं। हजारों स्मार्ड कार्ड रूपी आरसी और सैंकड़ो ड्राइविंग लाइसेंस केएमएस(की मैनेजमेंट सर्विस एस से जुड़ाव) कार्ड में आ रही तकनीकी खराबी होने से वाहन संबंधी सभी काम अटके पड़े हैं। जानकारी के अनुसार दस्तावेज के.एम.एस करने का काम राज काज पोर्टल से जुड़ा हुआ हैं। जो चलते चलते तकनीकी फाल्ट आ जाने से रुक जाता हैं और दस्तावेज रूपी स्मार्ट कार्ड केएमएस नही होने से वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा विवरण ऑन लाइन नही दिखता जिससे एक तरफ तो सड़क एवं मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस व आरटीओ अधिकारी द्वारा वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस ऑन लाइन नही होने पर चालान पर चालान काटे जा रहे है तो दूसरी तरफ वाहन चालकों तथा ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को स्मार्टकार्ड नही मिलने से आर्थिक,शारीरिक एवं मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। केएमएस कार्ड की खामी के चलते आरसी रिन्युअल,नया रजिस्ट्रेशन,डुप्लीकेट आरसी,लोन कैंसिल,स्वामित्व हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं।
बीकानेर सिटीजन एसोशिएसन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने प्रमुख शासन सचिव को फोन व संदेश के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवाया जिस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन शासन सचिव ने बीकानेर के अधिकारियों को इस समस्या का जल्द समाधान कर प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। एडवोकेट शर्मा ने यह आग्रह भी किया कि विभाग के पास केवल एक मात्र केएमएस कार्ड हैं जो बार बार मियाद खत्म होने से सभी वाहन संबंधी और ड्राइविंग लाइसेंस के काम रुक जाते है,जबकि वाहन श्रेणी अनुसार अनेक शाखाएं हैं जिनका एक कार्ड होने से समय पर डाटा सेव हो उससे पहले केएमएस कार्ड खराब हो जाता है।
अत: केएमएस कार्ड उपलब्ध करवाने और वाहन स्वामियों को समय पर राज काज पोर्टल पर डाटा सेव कर जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड दिलवाने के आदेश जारी करने के निर्देश किए जावे।

 


Post a Comment

0 Comments